मैरवा : बभनौली के चकिया नहर पुल के समीप स्थित जर्जर गंडक कार्यालय में एक युवक का शव पड़ा हुआ मिला. शव की मिलने की सूचना धीरे धीरे कई गांवों में आग की तरह फैल गयी. उस दौरान कई गांवों से सैकड़ों लोगों की भीड़ जुट गयी.
Advertisement
मैरवा में संदेहास्पद स्थिति में युवक की गयी जान
मैरवा : बभनौली के चकिया नहर पुल के समीप स्थित जर्जर गंडक कार्यालय में एक युवक का शव पड़ा हुआ मिला. शव की मिलने की सूचना धीरे धीरे कई गांवों में आग की तरह फैल गयी. उस दौरान कई गांवों से सैकड़ों लोगों की भीड़ जुट गयी. घटना की सूचना जैसे ही उसके परिजनों को […]
घटना की सूचना जैसे ही उसके परिजनों को मिली. जिससे पूरा मुहल्ला गमगीन हो गया. लेकिन मौत के कारण का कुछ पता नहीं चला पाया है. वहीं स्थानीय लोग मौत का कई कारण बता रहे हैं. मृतक की पहचान मैरवा नगर के मिक्सरही मुहल्ले के वार्ड सात के शुफी मियां के 25 वर्षीय पुत्र दुल्ले मियां के रूप में हुई है.
घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सीवान सदर अस्पताल में भेज दिया. वहीं पुलिस घटना के कारणों के तफतीश में जुट गयी है. घटना के संबंध में बताया जाता है मृतक दुल्ले मियां की शादी तीन महीने पूर्व में एक ही मुहल्ले के अनवर मियां के पुत्री शाहना खातून से हुई थी. दो महीना सब ठीक ठाक रहा.
मगर एक महीने से घर में पति और पत्नी में कुछ विवाद चल रहा था. जिसके बाद दोनों पक्षों के लोगों ने कई बार पंचायती भी हुई थी. मगर पंचायत के लोगों ने दोनों को समझाने में नाकामयाब रहा. जिसके बाद दुल्ले मियां की जान चली गयी. स्थानीय लोगों की माने तो बुधवार की शाम को पंचायती में मृतक दुल्ले मियां को मारने पीटने की बात सामने आ रही है.
जिसके बाद मृतक की पत्नी अपने मायके चली गयी. रात को जैसे ही पत्नी मायके गयी, उसके बाद दुल्ले मियां डिप्रेशन में आ गया. उसकी मौत हो गयी. वहीं मृतक के परिजनों ने मौत का कारण हत्या बता रहे हैं. क्योंकि मृतक के गले पर काला निशान देखा गया. इस संबंध में थाना प्रभारी विनोद कुमार सिंह ने बताया कि घटना का कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल सकेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement