नगरा : प्रखंड परिसर में मंगलवार को कृषि विज्ञान केंद्र मांझी, डॉ राजेंद्र प्रसाद विश्वविद्यालय पूसा के द्वारा जल शक्ति अभियान पर बल देने के अभियान को ले प्रखंड परिसर में एक कृषक संगोष्ठी सह कृषि मेले का आयोजन किया गया.
Advertisement
नगरा में लगा किसान मेला, पहुंचे सैकड़ों लोग
नगरा : प्रखंड परिसर में मंगलवार को कृषि विज्ञान केंद्र मांझी, डॉ राजेंद्र प्रसाद विश्वविद्यालय पूसा के द्वारा जल शक्ति अभियान पर बल देने के अभियान को ले प्रखंड परिसर में एक कृषक संगोष्ठी सह कृषि मेले का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन प्रशिक्षु आइएएस विकास वैभव, डॉ अभय कुमार सिंह, डायरेक्टर बिजेंद्र चौधरी, […]
कार्यक्रम का उद्घाटन प्रशिक्षु आइएएस विकास वैभव, डॉ अभय कुमार सिंह, डायरेक्टर बिजेंद्र चौधरी, जय राम पाल डिस्ट्रिक्ट एग्रीकल्चर सारण, अनुराधा रंजन कुमारी कृषि विज्ञान केंद्र सीवान सीनियर हेड, बीडीओ श्री निवास, सीओ मुन्ना प्रसाद ने संयुक्त रूप से किया. कृषि मंत्री डॉ प्रेम कुमार ने वीडियो काॅन्फ्रेसिंग के माध्यम से किसानों से जुड़े.
प्रखंड क्षेत्र से सैकड़ों किसान मेले में पहुंचे थे. कार्यक्रम में शामिल हुए किसानों को विशेषज्ञों ने जल संरक्षण के उपायों से अवगत कराते हुए उन्हें इसकी महत्ता से भी अवगत कराया. किसानों को अपने पारंपरिक जल संचय स्रोतों को फिर से पुनर्जीवित करने का आह्वान करते हुए कहा कि आज गांवों में कुंआ का जीर्णोद्धार करने के लिए ग्रामीणों को एकजुट प्रयास करने चाहिए.
विशेषज्ञों ने स्प्रिंकलर से सिंचाई को बढ़ावा देने के लिए भी किसानों को प्रोत्साहित किया. स्प्रिंकलर से कम पानी में बेहतर सिंचाई होती है. यह जल संचय का एक बेहतरीन तरीका है. इस मौके पर बीएओ नागेंद्र बैठा, किसान सलाहकार अर्शद अयूब अंसारी, कृष्णा राय, आलोक कुमार चौबे, शैलेश कुमार, मनोज कुमार सहित सैकड़ों किसान शामिल थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement