सीवान : सराय ओपी थाने के मटुक छपरा गांव में युवक सुमंत साह की गोली मार कर हत्या के बाद शक के आधार पर गिरफ्तार आरोपित बोल्डर चौहान की बेटी लाश घर में फंदे से लटकती हुई बरामद की गयी है. बताया जाता है कि बोल्डर चौहान को गिरफ्तार कर लिये जाने के बाद उसका परिवार घर छोड़ कर अपने संबंधी के घर चला गया था. जरूरत के कपड़े लेने के लिए उसकी बेटी जब घर लौटी तो फिर नहीं जा सकी. उसके घर नहीं पहुंचने पर जब उसकी बहन घर लौटी तो उसकी लाश घर में फंदे से लटकती हुई मिली.
जानकारी के मुताबिक, जिले के सहायक सराय थाने के वैशाखी गांव में सोमवार की रात करीब 9:00 बजे पुलिस ने एक घर से 15 वर्षीय किशोरी की लाश फंदे से लटकती हुई बरामद की है. मृतका का नाम पिंकी कुमारी है, जो वैशाखी निवासी बलिस्टर चौहान उर्फ बोल्डर चौहान की पुत्री थी. मृतका की मां देवंती देवी ने आरोप लगाया कि उसके गांव के रामायण साह के परिवार से पुरानी रंजिश चल रही है. उसने आरोप लगाया कि रामायण साह के परिवार के लोगों ने उसकी पुत्री की हत्या कर शव को फंदे से लटका दिया है.
देवंती देवी ने बताया कि शनिवार को जब सुमंत साह की हत्या हुई, तब उसके परिवार के लोगों ने उसके पति पर हत्या करने का आरोप लगाते हुए घर पर पथराव करने लगे. उसने बताया कि अपनी पांचों पुत्रियों को लेकर वह अपने एक संबंधी के यहां चली गयी. रविवार की शाम उसकी पुत्री पिंकी कुमारी कपड़ा लेने के लिए घर आयी. सोमवार की सुबह जब वह वापस नहीं पहुंची, तो उसने अपनी दूसरी पुत्री रेनू कुमारी को पता लगाने के लिए भेजा. सोमवार की सुबह 10 बजे जब रेनू कुमारी अपने घर आयी, तो देखा कि घर का दरवाजा खुला है तथा उसकी बहन फंदे से झूल रही है. उसने घटना की जानकारी मोबाइल से अपनी मां को दी.
देवंती देवी ने बताया कि पुलिस का नंबर उसे शाम में मिला, तो उसने फोन करके घटना की जानकारी दी. सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष कुमार वैभव वैशाखी गांव पहुंचे तथा बोल्डर चौहान के घर से उसकी 15 वर्षीया पुत्री का शव फंदे से लटकते हुए बरामद किया. शनिवार की शाम में सराय ओपी थाने के मटुक छपरा गांव में एक सुमंत साह नामक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी. इसमें बलिस्टर चौहान सहित चार लोगों को आरोपित किया गया था. सुमंत साह के घरवालों का आरोप था कि शनिवार की शाम 4:00 बजे उत्पाद विभाग की टीम द्वारा छापेमारी कर बोल्डर चौहान को गिरफ्तार के साथ लेते गयी. परिजनों का आरोप था कि बोल्डर चौहान को शक था कि सुमंत साह ने उत्पाद विभाग की टीम को सूचना दी है. इसीलिए बोल्डर चौहान ने एक अपराधी को सुपारी देकर सुमंत शाह की हत्या करा दी. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.