27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

Bihar: पुलिस विभाग में हड़कंप, बालिका गृह से 13 लड़कियां फरार, अधिकांश इन दो जिलों की

Bihar: बिहार के सिवान जिले के पुलिस विभाग में उस समय हड़कंप मच गया जब उन्हें सूचना मिली की बालिका गृह से 13 लड़कियां भाग गई. अब तक दो लड़की पकड़ी जा चुकी है.

Audio Book

ऑडियो सुनें

Bihar: सिवान जिले के भैसाखाल गांव में बने बालिका गृह से तेरह किशोरियों के फरार हो गई है. उंची चहारदीवारी और कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बावजूद रात के अंधेरे में किशोरियों के फरार होने की घटना के बाद पुलिस और प्रशासनिक जांच शुरू हो गयी है. यहां से फरार किशोरियों में अधिकांश जिले के अलावा गोपालगंज व सारण की है.यह घटना 19 मार्च के मध्य रात तकरीबन एक बजे की बतायी जा रही है. इस बीच अब तक दो किशोरियों के बरामद कर लिये जाने की बात सामने आ रही है. हालांकि पूरे मामले पर प्रशासनिक अमला कुछ भी बोलने से कतरा रहा है.

चकमा देकर हो गई फरार

समाज कल्याण विभाग के अंतर्गत बाल संरक्षण इकाई द्वारा जिले के जीरादेई थाना क्षेत्र के भैंसाखाल में बालक व बालिका गृह संचालित है. जहां विभिन्न मामलों में बरामद नाबालिग लड़कियों को रखा गया है. प्रशासन का कहना है कि इन्हीं में से 13 किशोरियां यहां तैनात कर्मियों व सुरक्षा गार्ड को चकमा देकर फरार हो गयी. इसकी सूचना दूसरे दिन वार्डन रिंकु झा ने जीरादेई थाने को देने के साथ ही विभागीय अधिकारियों को भी दी.

होगी कानूनी कार्रवाई

सूचना मिलने के बाद पुलिस ने छानबीन शुरू की. फरार किशोरियों में अधिकांश आक्रेस्ट्रा में काम करनेवाली नर्तकियों के अलावा ऐसी नाबालिग हैं जो शादी का झांसा देकर बहला फुसलाकर पूर्व में भगायी गयी थी. इन किशोरियों के घरों तक पुलिस टीम भेजी जा रही है. इस बीच पूरे मामले की जांच डीएम मुकुल कुमार गुप्ता ने सदर एसडीओ सुनील कुमार को सौंपी है. जिनकी रिपोर्ट के आधार पर विभागीय व कानूनी कार्रवाई भी की जायेगी.

इसे भी देखें : Video: हजारों लोग स्टेशन पर बैठकर पढ़ने लगे हनुमान चालीसा, दिखा अद्भुत नजारा, जानें पूरा मामला

इसे भी पढ़ें:  समूचे बिहार में 22 से 23 मार्च तक आंधी-पानी और बारिश का अलर्ट, IMD ने जारी की चेतावनी

इसे भी पढ़ें: अचानक गया पहुंच गई वियतनाम की हाई प्रोफाइल टीम, सब ठीक-ठाक रहा तो लग जायेगा चार चांद

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel