33.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

4913 बोतल शराब के साथ ट्रक जब्त, दो गिरफ्तार

मांझी : मांझी पुलिस ने जयप्रभा सेतु के एप्रोच मोड़ से 4913 बोतल शराब के साथ ट्रक को जब्त कर लिया. वहीं चालक समेत दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार चालक हरियाणा के रोहतक के संदीप कुमार राम तथा कैथल के बलिंद्र बताये जाते हैं. थानाध्यक्ष नीरज मिश्रा ने बताया कि गुप्त सूचना मिली […]

मांझी : मांझी पुलिस ने जयप्रभा सेतु के एप्रोच मोड़ से 4913 बोतल शराब के साथ ट्रक को जब्त कर लिया. वहीं चालक समेत दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार चालक हरियाणा के रोहतक के संदीप कुमार राम तथा कैथल के बलिंद्र बताये जाते हैं. थानाध्यक्ष नीरज मिश्रा ने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि शराब के कारोबारी हरियाणा से शराब की बड़ी खेप लेकर आ रहे हैं. सूचना के आधार पर जयप्रभा सेतु के एप्रोच मोड़ पर विशेष वाहन चेकिंग लगायी गयी.

चेकिंग के दौरान उत्तर प्रदेश की तरफ से एक खाली ट्रक आ रहा था. ट्रक को पुलिस कर्मियों को रोकना चाहा, चालक ने चलती गाड़ी से कूद कर भागने लगा. चालक कूदने के क्रम में घायल हो गया. पुलिस कर्मियों ने घायल चालक को स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया. ट्रक में बैठा खलासी गाड़ी खाली होने की बात बता रहा था. पुलिस ने जब सख्ती से पूछताछ की, तो गाड़ी के अंदर विशेष तहखाने के अंदर विभिन्न तरह के 4913 बोतल शराब मिली.
पकड़े गये खलासी से पुलिस ने पूछताछ की. उसने हरियाणा से मुजफ्फरपुर जिले के कांटी में शराब डिलिवरी देने की बात बतायी. शराब लदी गाड़ी को बिहार में पहुंचा देने पर शराब कारोबारियों के द्वारा 10 हजार रुपये दिये जाते हैं. बरामद शराब की मात्रा 1664 लीटर बतायी जाती है. पुलिस ने गिरफ्तार चालक तथा खलासी से शराब के कारोबारी के संबंध तथा शराब को किस कारोबारी को डिलिवरी देनी है इसकी जानकारी ली.
चालक ने अंतरजिला लगभग एक दर्जन शराब कारोबारियों की जानकारी दी है. चालक ने शराब से जुड़े कई महत्वपूर्ण जानकारी पुलिस को दी है. मिली जानकारी के अनुसार पुलिस ने कई शराब कारोबारियों की पहचान कर गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. इस मामले में गाड़ी मालिक तथा गिरफ्तार चालक तथा तस्करों के विरुद्ध नयी उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर जेल भेजने की कार्रवाई कर रही है.
गाड़ी के अंदर लगा है जीपीएस : शराब कारोबारी ने हाइटेक तरीके से शराब की कारोबार में लगे हैं. गाड़ी के अंदर जीपीएस लगा हुआ है. जीपीएस से गाड़ी की ट्रैकिंग की जा रही है. गाड़ी के पकड़े जाने के बाद कारोबारी चालक तथा खलासी के मोबाइल पर बात कर गाड़ी खड़ी होने की जानकारी ले रहे थे. चालक के बरामद मोबाइल के आधार पर शराब के तस्कर तथा कारोबारियों की पकड़ने के लिए मोबाइल का काल डिटेल खंगाल रही है.
पकड़ने के क्रम में एक जवान घायल : ट्रक को पकड़ने के क्रम में होमगार्ड के जवान दिनेश तथा राजू कुमार भी घायल हो गया. घायल गार्ड का भी इलाज स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज कराया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें