सीवान : बिहार में सीवान के बड़हरिया थाना क्षेत्र के पिपराही गांव में एक किशोरी के साथ दुष्कर्म करने का मामला उजागर हुआ है. पीड़िता की मां के आवेदन पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दुष्कर्म के इस मामले के दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. घटना गुरुवार की बतायी जाती है.
पीड़िता की मां व नूर आलम की पत्नी नूरजहां खातून ने अपने आवेदन में कहा है कि उसकी पुत्री गुरुवार को शौच करने के लिए गयी हुई थी. तभी उसी गांव के स्वामीनाथ के पुत्र विश्वकर्मा महतो व बलिराम साह के पुत्र नीतीश कुमार उसे जबरन पकड़ लिया व चाकू का भय दिखाकर दोनों ने उसके साथ दुष्कर्म किया. पीड़िता की मां घटना के दिन घर पर नहीं थी. जब वह घर आयी तो दुष्कर्म का शिकार उसकी बेटी ने उसे सारी बात बतायी. उसके बाद पीड़िता की मां नूरजहां खातून ने थाना में आकर नौ जून को लिखित आवेदन दिया.
इस पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई के तहत थाना कांड संख्या-196/19 के तहत दुष्कर्म का मामला दर्ज किया. थानाध्यक्ष मनोज कुमार व एएसआइ शिवशंकर प्रसाद ने दुष्कर्म में शामिल विश्वकर्मा महतो व नीतीश कुमार को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया. वहीं पीड़िता को मेडिकल जांच के लिए भेज दिया गया.