सीवान : पुलिस केंद्र के सरकारी आवास में सुसाइड करने वाली महिला सिपाही स्नेहा के पिता ने अपनी पुत्री का एक साजिश के तहत हत्या कर सुसाइड करने की बात कहने का आरोप लगाया है. स्नेहा ने सुसाइड नहीं, उसे सुसाइड करवाया गया है. चाहें जो लोग इसमें शामिल हो. उन्होंने पत्रकारों को बताया कि उनकी पुत्री काफी हिम्मती तथा सुशील थी.
Advertisement
स्नेहा के पिता ने साजिश के तहत हत्या करने का लगाया आरोप
सीवान : पुलिस केंद्र के सरकारी आवास में सुसाइड करने वाली महिला सिपाही स्नेहा के पिता ने अपनी पुत्री का एक साजिश के तहत हत्या कर सुसाइड करने की बात कहने का आरोप लगाया है. स्नेहा ने सुसाइड नहीं, उसे सुसाइड करवाया गया है. चाहें जो लोग इसमें शामिल हो. उन्होंने पत्रकारों को बताया कि […]
वह कभी आत्महत्या कर ही नहीं सकती. उन्होंने सीवान पुलिस पर आरोप लगाया कि अभी तक व्यक्तिगत रूप से बेटी की मौत की सूचना नहीं दी गयी है. शनिवार को रामनगर थाने से एक चौकीदार आकर सूचना दिया की सीवान एसपी बुलाएं हैं. उनकी बेटी की तबीयत खराब है.
इसके बाद वह घर से अपने बेटी से मिलने के लिए निकल पड़ा. उन्होंने बताया कि सुबह छह बजे पूर्वांचल ट्रेन से सीवान पहुंचा तथा सीधे पुलिस लाइन बेटी के कमरे पर गये. बाहर ताला लटका हुआ था. उसके बाद एक सिपाही आया तथा पुलिस लाइन के स्थानीय पदाधिकारी के पास ले गया. उन्होंने बताया कि स्थानीय पदाधिकारी एसपी साहब के पास ले गये.
एसपी साहब ने बताया कि उनकी बेटी कभी होश में रहती है और कभी बेहोश हो जाती है. उसके बाद विवेकानंद ने अपनी बेटी से मिलने की इच्छा जतायी तो दो पुलिसकर्मी बेटी से मिलाने के लिए गाड़ी से पटना के लिए रवाना हो गये. स्नेहा के पिता ने बताया कि रास्ते में उनके साथ जो पुलिसकर्मी थे. उन्होंने बताया कि आपकी बेटी ठीक हो गयी है. वह सीधे घर जा रही है.
आपको भी आपके घर पहुंचा देते है. उसके बाद विवेकानंद को उसके घर पहुंचा दिया. वहां पर रोते-बिलखते घर के लोगों से उसे पता चला की उसकी बेटी इस दुनिया में नहीं है. स्नेहा के पिता ने आरोप लगाया कि जबर्दस्ती भी उससे सुसाइड नोट लिखवाया गया होगा. स्नेहा नियुक्ति के बाद कुछ दिन क्लर्क का काम थी. उन्होंने उसकी सुसाइड नोट की राइटिंग मिलाने व घटना की निष्पक्ष जांच कराने की मांग किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement