19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चोरी की मोटरसाइकिल के साथ चार गिरफ्तार

तरवारा : जीवी नगर थाना क्षेत्र के फलपुरा गांव में जी वी नगर पुलिस के द्वारा की गयी छापेमारी में पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है. पुलिस निरीक्षक अकील अहमद के नेतृत्व छापेमारी दल में शामिल प्रशिक्षु अवर निरीक्षक अजय कुमार, राकेश कुमार ने थाना पुलिस बल और चौकीदार के साथ फलपुरा गांव निवासी […]

तरवारा : जीवी नगर थाना क्षेत्र के फलपुरा गांव में जी वी नगर पुलिस के द्वारा की गयी छापेमारी में पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है. पुलिस निरीक्षक अकील अहमद के नेतृत्व छापेमारी दल में शामिल प्रशिक्षु अवर निरीक्षक अजय कुमार, राकेश कुमार ने थाना पुलिस बल और चौकीदार के साथ फलपुरा गांव निवासी दिनेश यादव के घर पर गुप्त सूचना के आधार पर गुरुवार को छापेमारी की.

छापेमारी के दौरान चोरी की एक हीरो होंडा स्पलेंडर मोटरसाइकिल के साथ तीन को गिरफ्तार कर लिया. तीनों पुलिस जीप को देख कर भाग रहे थे, परंतु पुलिस ने फलपुरा गांव निवासी चंदन सिंह, दिनेश यादव और पचरुखी थाना में कार्यरत चौकीदार के पुत्र संदीप यादव को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया.
गिरफ्तार चोरों की निशानदेही पर इसी थाना क्षेत्र के शाहगंज गाव में छापेमारी करते हुए एक चोरी की मोबाइल के साथ चंदन यादव को गिरफ्तार कर लिया. बता दें कि गिरफ्तार मोटरसाइकिल चोर ने मोटरसाइकिल के साथ साथ मोबाइल की भी चोरी और छिनतई करते थे. जिसको लेकर पुलिस लगातार चोर की पहचान करने में जुटी हुई थी.
थानाध्यक्ष अकील अहमद ने बताया कि गिरफ्तार सभी मोटरसाइकिल चोर से पूछताछ की जा रही है. मोटरसाइकिल बीआर 29 3539 रजिस्ट्रेशन नंबर लिखी हुई और एक मोबाइल बरामद हुई है. मोटरसाइकिल पर अंकित रजिस्ट्रेशन नंबर से साफ़ हो गया है की यह मोटरसाइकिल चोरी की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें