सीवान : बिहार के सीवान में सिसवन थाने के नोनियापट्टी गांव में एक सात साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म करने का मामला प्रकाश में आया है. घटना बुधवार की दोपहर की बतायी जाती है. मामले में लड़की के भाई ने स्थानीय थाने में आवेदन दिया है. आवेदन में गांव के ही सत्यदेव बैठा एवं दो अज्ञात लोगों को आरोपित किया है.
घटना के संबंध में पीड़िता के पिता ने बताया कि लड़की रोज की तरह गांव के ही एक सरकारी स्कूल में पढ़ने बुधवार को गयी थी. दोपहर करीब 12 बजे छुट्टी के समय जब वापस लौट रही थी तभी सत्यदेव बैठा एवं दो अन्य लोग बेटी को जबरन उठा लिया. और घने बांसवारी के तरफ ले जाने लगे. इसी क्रम में रास्ते में ही आरोपियों ने बच्ची के हाथ में इंजेक्शन लगा दिया और उसका मुंह दबाकर ले जाने लगे. बच्ची के चिल्लाने पर वे छोड़कर फरार हो गये.
बच्ची घर आकर अपने मां और भाई से आपबीती सुनाई. बहन की बात सुनकर उसका भाई आरोपी के घर पूछताछ करने गया. जिसके बाद आरोपियों ने उसे मारपीट कर घायल कर दिया. जिसका इलाज सिसवन रेफरल अस्पताल में कराया गया. इस संबंध में थानाध्यक्ष रामबालक यादव ने कहा कि आवेदन मिला है. मामले की जांच की जा रही है.