सीवान. जय प्रकाश विश्वविद्यालय छपरा से संबद्ध व अंगीभूत महाविद्यालयों में अध्ययनरत सीबीसीएस स्नातक सेकेंड सेमेस्टर की परीक्षा बुधवार को जिले के तीन केंद्रों पर कदाचारमुक्त व शांतिपूर्ण माहौल में जारी रही. परीक्षा दो पालियों में सुबह नौ से 12 व दोपहर बाद एक से चार बजे तक शहर के राजा सिंह कॉलेज, जेडए इस्लामियां पीजी कॉलेज व विद्या भवन महिला महाविद्यालय में आयोजित हुई. वहीं, परीक्षा शुरू होने से पूर्व सभी परीक्षार्थियों की गहनता से जांच के बाद केंद्र में प्रवेश दिया गया. वहीं, कदाचारमुक्त परीक्षा संचालन को लेकर गठित चार सदस्यीय उड़दस्ता टीम द्वारा शहर के इस्लामिया पीजी कॉलेज केंद्र से पहली पाली में एक व डीएवी कॉलेज में दोनों पालियों की परीक्षा के दौरान कुल 11 परीक्षार्थियों को नकल करते पकड़ा गया और उन्हें परीक्षा से निष्कासित कर दिया गया. वहीं, परीक्षा नियंत्रक डॉ अशोक मिश्रा के नेतृत्व में चार सदस्यीय टीम ने जिले के सभी परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया. टीम में गोपेश्वर कॉलेज हथुआ की प्राचार्य प्रो अंजलि गुप्ता, कमला राय कॉलेज गोपालगंज के प्रो अनुजा सिंह सहित अन्य शामिल रहे. जानकारी के अनुसार बुधवार को दोनों पालियों में कुल 709 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे. राजा सिंह महाविद्यालय के केंद्राधीक्षक प्रो रामानंद राम ने बताया कि पहली पाली में कुल 1245 परीक्षार्थियों में से 1084 उपस्थित तथा 161 अनुपस्थित रहे. जबकि पांच परीक्षार्थियों को नकल के आरोप में निष्कासित किया गया. वहीं दूसरी पाली की परीक्षा में कुल 1491 परीक्षार्थियों को परीक्षा में शामिल होना था. इसमें से 1272 परीक्षार्थी उपस्थित रहे, जबकि 219 अनुपस्थित रहे. जबकि छह को नकल करते पकड़ा गया. विद्या भवन महिला महाविद्यालय में पहली पाली में कुल 318 में 283 उपस्थित तथा 24 अनुपस्थित रहे, जबकि दूसरी पाली में कुल 371 में 340 उपस्थित रहे, वहीं 31 ने परीक्षा छोड़ दी. इसी प्रकार इस्लामिया पीजी कॉलेज में पहली पाली की परीक्षा में कुल 1316 में 1192 उपस्थित व 124 अनुुपस्थित रहे. इनमें से नकल के आरोप में एक को निष्कासित किया गया. जबकि दूसरी पाली में 1164 में 150 अनुपस्थित रहे तथा 1014 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

