सीवान:बिहार के सीवान में नगर थाना क्षेत्र के एक मोहल्ले में बुधवार की रात एक मनचले किशोर ने छह साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म किया. महिला थाने की पुलिस ने त्वरित कार्रवाई कर आरोपित किशोर को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार किशोर का नाम करण साह है जो संजय साह का पुत्र है.
घटना के संबंध में छात्रा की मां ने बताया कि बुधवार की रात करीब नौ बजे वह काम करके घर लौटी तो उसकी छह साल की बेटी पैसा लेकर बिस्कुट खरीदनी गयी. जब वह एक घंटे तक नहीं वापस लौटी तो छात्रा की मां अपनी पुत्री को खोजने के लिए निकल पड़ी. उसने बताया कि आसपास के मोहल्लों में खोजने के बाद वह अपनी पुत्री को खोजते डिज्नीलैंड मेले में पहुंची. उसने देखा कि बगल का रहने वाला संजय साह का पुत्र करण साह उसकी बेटी को मेले में घुमा रहा है तथा वह रो रही है. वह अपनी बेटी को घर लाकर पूछा तो उसकी बेटी ने बताया कि करण ने उसके साथ गलत किया है.
उसके बाद उसने महिला थाने की पुलिस को सूचना देकर बुलाया. पुलिस ने मौके से आरोपित किशोर करण साह को गिरफ्तार कर लिया. गुरुवार को छात्रा का पुलिस ने मेडिकल जांच कराया. महिला थानाध्यक्ष मंजु सिंह ने बताया कि आरोपित किशोर को गिरफ्तार कर लड़की का मेडिकल जांच कराया गया है.