15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मवेशी तस्करों का पीछा करने गयी पुलिस पर पथराव, पुलिस वाहन क्षतिग्रस्त, जान बचा भागे पुलिस पदाधिकारी व जवान

सीवान : धनौती ओपी थाने के खगौरा गांव में पशु तस्करों ने पशु से लदे वाहन का पीछा कर रही पुलिस के वाहन पर पथराव कर पुलिस वाहन का पूरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया. वाहन में सवार पुलिस पदाधिकारी और जवान किसी तरह जान बचा कर भाग निकले. पथराव के दौरान धनौती थाने का चालक […]

सीवान : धनौती ओपी थाने के खगौरा गांव में पशु तस्करों ने पशु से लदे वाहन का पीछा कर रही पुलिस के वाहन पर पथराव कर पुलिस वाहन का पूरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया. वाहन में सवार पुलिस पदाधिकारी और जवान किसी तरह जान बचा कर भाग निकले. पथराव के दौरान धनौती थाने का चालक जख्मी हो गया. पुलिस ने उसका स्थानीय अस्पताल में इलाज कराया.

घटना के संबंध में बताया जाता है कि मैरवा की तरफ से पशु तस्कर पशुओं से लदे वाहन को लेकर आ रहे थे. इसी दौरान मैरवा पुलिस को जब संदेह हुआ, तो उसने वाहन का पीछा करना शुरू कर दिया. पशु तस्कर तेजी के साथ वाहन को लेकर धनौती थाने के खगौरा गांव की ओर जा रहे थे. मैरवा पुलिस ने इसकी सूचना धनौती थाने को दी. दूसरी तरफ से धनौती थाने के पुलिस पदाधिकारी बीर बहादुर सिंह सशस्त्र बल के साथ तस्करों का पीछा करते खगौरा गांव पहुंच कर तस्करों के वाहन को घेर लिया. खुद को घिरता देख तस्करों ने मैरवा और धनौती थाने की पुलिस पर पथराव करना शुरू कर दिया. मैरवा थाने की पुलिस तो अपना वाहन लेकर बच गयी. लेकिन, धनौती थाने की पुलिस के निजी वाहन स्कार्पियों को तस्करों ने क्षतिग्रस्त कर दिया.

घटना के बाद पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर मुफस्सिल, नौतन, धनौती तथा मैरवा थाने की पुलिस ने पथराव करनेवाले तस्करों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की. लेकिन, पुलिस की गिरफ्तारी के डर से गांव के पुरुष घर छोड़ कर फरार हो गये. पुलिस को बैरंग वापस लौटना पड़ा. पुलिस अधीक्षक नवीन चंद्र झा ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस ने तस्करों के एक वाहन को जब्त किया है. उन्होंने बताया कि पुलिस को शक हुआ कि कोई आपत्तिजनक सामान को ले जाया जा रहा है. इसी सूचना पर पुलिस ने वाहन का पीछा किया था. उन्होंने पुलिस पर पथराव किये जाने की बात को स्वीकार किया. उन्होंने कहा कि आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें