प्रतिनिधि, सीवान. शनिवार को सिविल कोर्ट परिसर में आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत में कुल 1150 मामलों का निष्पादन किया गया. निष्पादित मामलों में सर्वाधिक विभिन्न बैंकों के ऋण से जुड़े 576 मामले का निष्पादन हुआ. इसमें बैंकों द्वारा सेटलमेंट राशि तीन करोड़ का लक्ष्य रखा गया था जिसमें पक्षकारों ने ऑन द स्पॉट एक करोड़ 15 लख रुपए का भुगतान किया और किस्तों में मामलों के निष्पादन हेतु व्यवस्था स्वीकार किया. आपराधिक मामलों में विभिन्न न्यायालय के 379 मामले भी निस्तारित किए गए. ग्राम कचहरी में लंबित पड़े मामलों के 30 मामले भी इस अवसर पर निष्पादित किए गए. कुल 13 न्यायिक बेंचो में मामलों का निस्तारण किया गया. सुबह 10:30 बजे विधिक सेवा प्राधिकार के अध्यक्ष प्रधान जिला न्यायाधीश मोतीश कुमार सिंह, जिला पदाधिकारी रंजन मैत्रेय, प्राधिकार के सचिव सुनील कुमार सिंह परिवार न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश अपर जिला न्यायाधीश मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी संघ के अध्यक्ष शंभू दत्त शुक्ला एवं अन्य पदाधिकारियों ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया. इस अवसर पर प्रधान जिला न्यायाधीश मोतीश कुमार सिंह ने कहा कि यह मेल -मिलाप का अवसर है, इसमें पक्षकारों को विजय श्री प्राप्त होती है. इस अवसर का अत्यधिक लाभ लेना चाहिए. उन्होंने न्याययिक पदाधिकारियों, विभिन्न विभागों के आये पदाधिकारी से अपील किया कि वह मामलों के निस्तारण में अपना लचीला रवैया अपनाय ताकि पक्षकार प्रेरित होकर आधिकारिक मामलों का निस्तारण करा सके. न्यायिक बेंचो में मुख्य न्यायाधीश फैमिली कोर्ट मनोज कुमार सिंह अपर जिला न्यायाधीश उमाशंकर, मोनिशा सिंह, मुख्य न्याय दंडाधिकारी संजीव कुमार पांडे, अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी अभिषेक कुमार, रवि कुमार, मनोज कुमार, नेहा त्रिपाठी, प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी कमलेश कुमार सिंह, अजेद्र कुमार, सौम्या की उपस्थिति एवं पैनल अधिवक्ता क्रमशः प्रमोद रंजन गिरि मनोज कुमार सिंह अनिल कुमार सिंह, अनिल मणि त्रिपाठी, ईश्वर चंद महाराज, उत्तम सिंह, मो कलीमुल्लाह आदि के सहयोग से मामलों का निस्तारण किया गया. इस अवसर पर लोक अदालत के पेशकार रंजीत कुमार दुबे, अतुल कुमार, दीपक मिश्रा, सुनीति श्रीवास्तव, जयप्रकाश प्रसाद आदि का सहयोग सराहनीय रहा. कार्यक्रम के समापन सत्र को संबोधित करते हुए प्रधान जिला न्यायाधीश मोतीश कुमार ने इस पुनीत कार्य में लगे सभी लोगों को साधुवाद दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

