17.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

11 प्रत्याशियों ने दाखिल किये नामांकन

बुधवार को विधानसभा चुनाव को लेकर ग्यारह प्रत्याशियों ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया.जिसमें दलीय प्रत्याशी के रूप में बसपा व जनसुराज समेत चार दलों के उम्मीदवार शामिल रहे.उधर बड़हरिया से जदयू के टिकट से वंचित रहने के बाद श्याम बहादुर सिंह ने निर्दलीय अपना नामांकन दाखिल किया.नामांकन को लेकर दिनभर कलेक्ट्रेट परिसर में गहमा गहमी का माहौल रहा.

संवाददाता,सीवान. बुधवार को विधानसभा चुनाव को लेकर ग्यारह प्रत्याशियों ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया.जिसमें दलीय प्रत्याशी के रूप में बसपा व जनसुराज समेत चार दलों के उम्मीदवार शामिल रहे.उधर बड़हरिया से जदयू के टिकट से वंचित रहने के बाद श्याम बहादुर सिंह ने निर्दलीय अपना नामांकन दाखिल किया.नामांकन को लेकर दिनभर कलेक्ट्रेट परिसर में गहमा गहमी का माहौल रहा. नामांकन की प्रक्रिया शुरू होने के बाद चौथे दिन दरौली सीट से बसपा के हरिलाल राम ने एक सेट में अपना नामांकन पत्र दाखिल किया.सीवान सीट से मो.आरिफ व विनोद कुमार श्रीवास्तव ने एक- एक सेट में निर्दलीय के रूप में अपना पर्चा भरा.रघुनाथपुर सीट से उपेंद्र सिंह ने निर्दलीय के रूप में एक सेट में नामांकन पत्र जमा किया.रघुनाथपुर से ही जनसुराज के राहुल कीर्ति सिंह ने तीन सेट में अपना नामांकन पत्रा दाखिल किया. बड़हरिया सीट से श्याम बहादुर सिंह ने इस बार निर्दलीय नामांकन पत्र दो सेट में दाखिल किया.यहां से जदयू उम्मीदवार के रूप में इंद्रदेव पटेल के टिकट मिल जाने के बाद पूर्व विधायक श्याम बहादुर ने निर्दलीय नामांकन दाखिल कर पार्टी से बगावत कर दी है.इस सीट से ही राहुल कुमार ने निर्दलीय के रूप में एक सेट में अपना पर्चा भरा.गोरेयाकोठी सीट से अशोक कुमार वर्मा ने महाराजगंज अनुमंडल कार्यालय में बनें केंद्र पर निर्दलीय के रूप में एक सेट में नामांकन पत्र दाखिल किया.इसी सीट से पीपुल्स पार्टी ऑफ इंडिया डेमोक्रेटिक से त्रिभुवन राम ने नामांकन दाखिल किया.महाराजगंज सीट से विकास कुमार सिंह ने पॉलिटिकल टीम इंडिया से व जनसुराज से सुनील राय ने दो सेट में नामांकन पत्र दाखिल किया.गोरेयाकोठी व महाराजगंज सीट के लिए नामांकन का कार्य महाराजगंज अनुमंडल कार्यालय में चल रहा है. चौथे दिन नामांकन के चलते कलेक्ट्रेट परिसर से लेकर महादेवा रोड में दिनभर जाम लगा रहा.जिसके चलते लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. कलेक्ट्रेट परिसर समेत अन्य स्थानों पर अर्धसैनिक सुरक्षा बल के जवान मुस्तैद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel