पंडित उर्फ आदर्श कुमार पांडे है गोपालगंज के फुलवरिया गांव का वासी
Advertisement
लंबू व पंडित की हुई पहचान मिन्हाज हत्याकांड. दोनों अपराधी गोपालगंज के
पंडित उर्फ आदर्श कुमार पांडे है गोपालगंज के फुलवरिया गांव का वासी लंबू यानी अहमद मियां टाउन थाना क्षेत्र के चौरांव गांव का निवासी सीवान : राजद नेता व पूर्व सांसद मो. शहाबुद्दीन के करीबी के रूप में चर्चित मिन्हाज हत्याकांड को अंजाम देने वाला राजा खाना उर्फ राजा मियां पुलिस की पकड़ से दूर […]
लंबू यानी अहमद मियां टाउन थाना क्षेत्र के चौरांव गांव का निवासी
सीवान : राजद नेता व पूर्व सांसद मो. शहाबुद्दीन के करीबी के रूप में चर्चित मिन्हाज हत्याकांड को अंजाम देने वाला राजा खाना उर्फ राजा मियां पुलिस की पकड़ से दूर है. उसकी गिरफ्तारी में पुलिस के पसीने छूट रहे हैं. राजा के लगातार ठिकाना बदलने के कारण पुलिस को काफी मुश्किलें आ रही हैं. एसआईटी व पुलिस बिहार के अलग-अलग जिलों के साथ ही यूपी, बंगाल से लेकर मुंबई तक राजा की तलाश कर चुकी है. लेकिन उसे गिरफ्तार नहीं की जा सका है. इधर पुलिस को बड़ी सफलता मिली है.
जब मिन्हाज हत्याकांड में शामिल पंडित व लंबू की पहचान करने में उसे सफलता मिली है. राजा के साथ हीं इन दोनों अपराधियों का अबतक सुराग हाथ नहीं लग सका है और उनका प्रचारित नाम लंबू व पंडित ही पुलिस को जानकारी था. इसके अलावें इनके बारें में कोई जानकारी नहीं थी. अब पंडित व लंबू का पूरा बॉयोडाटा पुलिस को मिल गया है. आदर्श कुमार पांडे उर्फ पंडित गोपालगंज जिले के फुलवरिया का रहनेवाला है. वहीं, अहमद मियां उर्फ लंबू गोपालगंज नगर थाने के चौरांव का रहने वाला है.
इन दोनों की पहचान नहीं होने से पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर पा रही थी. अब इन दोनों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने छापेमारी शुरू कर दी है. इन दोनों के खिलाफ गैर जमानती वारंट के लिए पुलिस ने कोर्ट से अनुरोध किया है. पुलिस का कहना है कि वारंट जारी हो जाने के बाद कुर्की की भी कार्रवायी शुरू की जायेगी. बता दें कि 29 जुलाई को बसंतपुर थाने के शेखपुरवा निवासी मिन्हाज की घर पर ही गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी. इस मामले में उसके गांव के ही राजा खान समेत अन्य को आरोपित किया गया था. पुलिस ने 10 अगस्त को इस मामले का खुलासा कर दिया था. बसंतपुर के सिपाह पुल के नजदीक से अपराधी रहीम,
गुलाबो व यासिर को हथियार के साथ गिरफ्तार किया था. मौके से राजा, पंडित व लंबू भागने में सफल रहे थे. गिरफ्तार अपराधियों ने मिन्हाज हत्याकांड में शामिल होने की बात स्वीकार करते हुये इसका खुलासा करते हुये बताया था कि इन तीनों ने राजा, पंडित व लंबू के साथ मिलकर मिन्हाज की हत्या की थी. यह हत्या राजा के कहने पर की गयी थी. राजा व लंबू ने ही अपनी पिस्टल से गोली मारकर मिन्हाज की जान ली थी.
बहरहाल, पुलिस को अब राजा, पंडित व लंबू की तलाश है.
जितेंद्र स्वामी व डॉ राजनदान सिंह को मिली धमकी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement