सीतामढ़ी. मेहसौल थाने की पुलिस ने चोरी की बाइक के साथ एक युवक को गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ के आधार पर गिरफ्तार युवक की पहचान नेपाल के सर्लाही जिले के मधुबन गांव निवासी गोपाल महतो के पुत्र नरेश महतो के रुप में की गयी है. थानाध्यक्ष फेराज हुसैन ने बताया कि मेहसौल चौक स्थित एक मिठाई के दुकान के पास से बाइक चोरी कर भाग रहा था. बथनाहा से बाइक समेत उसे दबोच लिया गया. प्राथमिकी के बाद उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. मारपीट कर जख्मी करने का आरोप, प्राथमिकी रून्नीसैदपुर. थाना क्षेत्र के खड़का गांव निवासी लालबाबू राय के फर्द बयान पर स्थानीय थाना में मारपीट कर जख्मी कर देने के बाबत एक प्राथमिकी दर्ज की गयी है. दर्ज प्राथमिकी में गांव के ही नथुनी राय व उनके पुत्र राकेश कुमार व राजेश कुमार के अलावा बेलसंड थाना क्षेत्र के चंदौली गांव के मारवारी टोला निवासी दिनेश राय के पुत्र बवन कुमार, कमेश राय के पुत्र संतोष राय, नागेंद्र राय के पुत्र अजय राय, विजय राय व उदय राय को आरोपित किया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

