15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

sitamarhi news : टूल किट व स्टडी किट के लिये 25 जून तक कर सकते हैं आवेदन

जिला नियोजन पदाधिकारी प्रणव प्रतीक ने बताया कि टूल किट योजना के लिये इलेक्ट्रिशियन, फिटर, ब्यूटीशियन, प्लंबर, सेल्डर व आइटीइएसएम ट्रेड में उतीर्ण हों.

सीतामढ़ी. श्रम संसाधन विभाग, बिहार सरकार व जिला नियोजनालय के द्वारा नियोजन सेवा का विस्तार एवं नियोजन सह मार्गदर्शन कार्यक्रम का विस्तार योजनांतर्गत जिले के योग्य अभ्यर्थियों को, जो एनसीएस पोर्टल पर जिला नियोजनालय में निबंधित हों, वे शर्तों के अनुरूप स्वरोजगार के लिये टूल किट एवं प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारी के लिये स्टडी किट प्रदान कर रही है. जिला नियोजन पदाधिकारी प्रणव प्रतीक ने बताया कि टूल किट योजना के लिये इलेक्ट्रिशियन, फिटर, ब्यूटीशियन, प्लंबर, सेल्डर व आइटीइएसएम ट्रेड में उतीर्ण हों. इसका लाभ दिव्यांगजन, अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति व आर्थिक रूप से पिछड़े वर्ग को मिलेगा. उम्र 18 से 40 के बीच होनी चाहिये. शैक्षणिक योग्यता की बात करें, तो संबंधित ट्रेड में बीएसडीएम, आइटीआइ, समकक्ष परीक्षा उतीर्ण अथवा एनक्यूएसएफ से मान्यता प्राप्त, न्यूनतम तीन माह का प्रशिक्षण प्राप्त किये हों. वार्षिक आय तीन लाख रुपये से कम हो और छह माह पूर्व जिला नियोजनालय, सीतामढ़ी में एनसीएस पोर्टल पर निबंधित हों. वहीं, स्टडी किट का लाभ लेने के लिये यूपीएससी, बीपीएससी, एसएससी, रेलवे, बैंकिंग इत्यादि की तैयारी करते हों. उम्र 18 से 35 वर्ष हो, स्नातक, इंटर एवं समकक्ष उतीर्ण, तीन लाख रुपये कम आय हो व छह माह पूर्व नियोजनालय में एनसीएस पोर्टल पर निबंधित हों. इसका लाभ भी दिव्यांगजन, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति व आर्थिक रूप से पिछड़ा वर्ग के विद्यार्थियों को मिलेगा. आवेदन 25 जून तक जिला नियोजनालय में समर्पित किये जा सकते हैं. आवेदन करने केलिये अभ्यर्थी एनसीएस रजिस्ट्रेशन कार्ड, आवासीय प्रमाणपत्र, योग्यता प्रमाणपत्र, प्रतियोगिता परीक्षा का एडमिट कार्ड या फॉर्म भरा हुआ प्रिंट कॉपी, फोटो, आधार कार्ड, जाति प्रमाणपत्र व आय प्रमाणपत्र के साथ शांतिनगर स्थित जिला नियोजनालय में आवेदन जमा कर सकते हैं. अधिक जानकारी के लिये कार्यालय से संपर्क किया जा सकता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel