रुन्नीसैदपुर. प्रखंड क्षेत्र के मानिकचौक स्थित महंत विजयानंद गिरी उच्च माध्यमिक विद्यालय के मैदान में सांसद खेल महोत्सव के तहत आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट का ग्रांड फाइनली फाइनल मैच सर्वर 11 सीतामढ़ी और विक्की 11 रुन्नीसैदपुर की टीम के बीच शुक्रवार को खेला गया. समारोह के अतिथि व जदयू के प्रवक्ता अभिषेक झा ने टॉस उछाल कर मैच का शुभारंभ किया. सर्वर 11 सीतामढ़ी टीम के कप्तान नेमत ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया. टूर्नामेंट आयोजन समिति के विक्की ठाकुर व नीरज ठाकुर ने बताया कि निर्धारित 20 ओवर में सर्वर 11 सीतामढ़ी टीम के खिलाड़ियों ने दस विकेट के नुकसान पर कुल 200 रन बनाये. वहीं जवाब में खेलते हुए विक्की 11 रुन्नीसैदपुर की टीम के खिलाड़ी 18 ओवर में 143 रन बनाकर ऑल आउट हो गया. इस तरह सर्वर 11 सीतामढ़ी टीम 57 रन से जीत दर्ज कर टूर्नामेंट के कप पर अपना कब्जा जमा लिया. मैन ऑफ द मैच का खिताब सर्वर 11 सीतामढ़ी टीम के खिलाड़ी मनीष कुमार को दिया गया, जिन्होंने बल्लेबाजी करते हुए 50 गेंद पर कुल 121 रन बनाये. वहीं, टूर्नामेंट का मैन ऑफ द सीरीज का खिताब विक्की 11 रुन्नीसैदपुर टीम के खिलाड़ी गोलू यादव को दिया गया. स्थानीय विधायक पंकज कुमार मिश्रा द्वारा विजेता टीम को 51 हजार का चेक द्वारा पुरस्कृत किया गया. वहीं, उप विजेता टीम को अधिवक्ता राम हृदय उर्फ मोहन जी ने 21 हजार का चेक देकर पुरस्कृत किया. अभिषेक झा व गाढ़ा थानाध्यक्ष आत्मानंद कुमार ने विजेता व उप विजेता टीम को टूर्नामेंट का कप प्रदान किया. मौके पर युवा जदयू के जिला अध्यक्ष सुजीत झा, उच्च न्यायालय पटना के अधिवक्ता विकास झा, भाजपा नेता प्रिंस तिवारी, भाजपा किसान मोर्चा के जिला अध्यक्ष आशुतोष बबलू समेत अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

