रीगा. थाना क्षेत्र के कपरौल गांव वार्ड नंबर 13 निवासी एक महिला ने श्री कृष्णा मेडिकल कॉलेज अस्पताल, मुजफ्फरपुर में बयान देकर प्राथमिकी दर्ज करायी है. आवेदन में लिखा है कि विगत दिनों दोपहर के समय गांव के मनोज सिंह, सरोज सिंह, रमेश सिंह, मुरारी सिंह, जयलेश देवी, नीलम देवी सभी लाठी, डंडा एवं रॉड लेकर मेरे दरवाजे पर आये और डायन का आरोप लगाकर हमला कर दिया. माथे पर इस तरह मारा कि माथा कट गया और खून बहने लगा. इस हालत में मेरा पुत्र मुझे बचाने आया तो सभी आरोपी उसे भी मिलकर बुरी तरह मारपीट कर जख्मी कर दिया. स्थानीय ग्रामीणों ने सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां से डॉक्टर बेहतर इलाज के लिए मुजफ्फरपुर रेफर कर दिया. मुजफ्फरपुर में दिए गए बयान के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है