16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

ट्रेन पर चढ़ने के दौरान गिरकर महिला जख्मी, मुजफ्फरपुर रेफर

सीतामढ़ी-मुजफ्फरपुर रेलखंड के न्यू रून्नीसैदपुर हॉल्ट पर एक अधेड़ महिला ट्रेन पर चढ़ने के क्रम में पैर फिसल जाने के कारण गिरकर ट्रेन की चपेट में आकर गंभीर रूप से जख्मी हो गयी.

रून्नीसैदपुर. सीतामढ़ी-मुजफ्फरपुर रेलखंड के न्यू रून्नीसैदपुर हॉल्ट पर एक अधेड़ महिला ट्रेन पर चढ़ने के क्रम में पैर फिसल जाने के कारण गिरकर ट्रेन की चपेट में आकर गंभीर रूप से जख्मी हो गयी. रविवार के सुबह हुई इस दुर्घटना में महिला का दोनों पैर जख्मी हो गया. जख्मी महिला की पहचान रीगा थाना क्षेत्र के अशोगी सोनार बजार निवासी रघुनंदन ठाकुर की पत्नी महासुंदर देवी के रूप में की गयी है. जानकारी के अनुसार, महासुंदरी देवी किसी संस्था से जुड़ी हुई थी और संस्था के किसी काम से वह ट्रेन से रून्नीसैदपुर आ रही थी. न्यू रून्नीसैदपुर हॉल्ट पर वे ट्रेन से नीचे उतरी. पूछने पर उन्हें किसी ने बता दिया कि यह रून्नीसैदपुर रेलवे स्टेशन नहीं है, फिर वह वापस ट्रेन पर चढ़ने लगी. इसी बीच ट्रेन मुजफ्फरपुर के लिये चल पड़ी. ट्रेन के खुल जाने के कारण ट्रेन पर चढ़ने के क्रम में उनका पैर फिसल गया और वे गिर पड़ी और ट्रेन की चपेट में आ गयी. लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को डायल 112 नंबर पर दी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची तथा गंभीर रूप से जख्मी महासुंदर देवी को स्थानीय लोगों के सहयोग से रून्नीसैदपुर सीएचसी में भर्ती कराया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद जख्मी की स्थिति नाजुक देख चिकित्सकों ने एसकेएमसीएच, मुजफ्फरपुर रेफर कर दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel