27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

छत से गिरकर महिला की मौत

सुप्पी थाना क्षेत्र के ढेंग गांव में सोमवार को छत से गिरकर एक महिला की मौत हो गयी. मृतका की पहचान गांव के वीरेंद्र पासवान की पत्नी संगीता देवी के रुप में की गयी है.

सीतामढ़ी. सुप्पी थाना क्षेत्र के ढेंग गांव में सोमवार को छत से गिरकर एक महिला की मौत हो गयी. मृतका की पहचान गांव के वीरेंद्र पासवान की पत्नी संगीता देवी के रुप में की गयी है. सूचना मिलने पर पुलिस टीम पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल भेज दिया. इस मामले में थाने में यूडी केस दर्ज किया गया है. डुमरा में नहर में डूबने से बालक की मौत सीतामढ़ी. डुमरा थाना क्षेत्र के बलुआ मन नहर में डूबने से एक बालक की मौत हो गयी. घटना मंगलवार की बतायी गयी है. मृतक की पहचान बलुआ गांव के वार्ड नंबर तीन निवासी सुधीर कुमार के पुत्र सत्यवीर कुमार के रुप में की गयी है. सूचना मिलने पर थाने की पुलिस टीम पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल भेज दिया. बिजली चोरी मामले में चार के विरुद्ध प्राथमिकी रून्नीसैदपुर. विद्युत आपूर्ति प्रशाखा रून्नीसैदपुर दक्षिणी के कनीय विद्युत अभियंता विजय कुमार के बयान पर महिंदवारा थाना में विद्युत ऊर्जा की चोरी को लेकर चार अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज की गयी है. दर्ज एक प्राथमिकी में महेशाफरकपुर पंचायत के वार्ड संख्या-नौ निवासी प्रगास राय के पुत्र सुरेंद्र राय, दूसरे में उसी पंचायत के वार्ड संख्या-चार निवासी स्व राज नारायण यादव के पुत्र फूल कुमार, तीसरे प्राथमिकी में गुरदह उर्फ गौसनगर पंचायत के वार्ड संख्या 13 निवासी अजय भगत की पत्नी चिंता देवी व चौथे प्राथमिकी में इसी पंचायत के वार्ड संख्या नौ निवासी स्व लालू पासवान के पुत्र कमोद पासवान को आरोपित किया गया है. सभी पर अर्थदंड भी लगाया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel