14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

रुपये छीनकर भगा रही महिला व टेंपो चालक धराया

नगर थाना क्षेत्र के मुख्य सड़क के रेडक्रॉस स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा के शाखा से रुपए निकालकर घर जाते एक रिटायर पेंशनधारी राम प्रवेश सिंह से मंगलवार की शाम रुपए लेकर भागते एक महिला व टेंपो चालक को स्थानीय लोगों ने धर दबोचा.

सीतामढ़ी. नगर थाना क्षेत्र के मुख्य सड़क के रेडक्रॉस स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा के शाखा से रुपए निकालकर घर जाते एक रिटायर पेंशनधारी राम प्रवेश सिंह से मंगलवार की शाम रुपए लेकर भागते एक महिला व टेंपो चालक को स्थानीय लोगों ने धर दबोचा. बाद में मौके पर पहुंची डायल 112 नंबर की पुलिस ने दोनों आरोपी को पकड़कर थाने लाया गया. आरोपी की पहचान मुजफ्फरपुर जिले के मिठनपुरा निवासी मो अली की पत्नी इशरती प्रवीण व पुनौरा थाना क्षेत्र के तलखापुर निवासी व टेंपो चालक नबाव अली राइन के रूप में की गयी है. नगर थानाध्यक्ष विनय प्रताप सिंह ने बताया कि पीड़ित बैंक ऑफ बड़ौदा से 36 हजार रूपए निकाल कर घर जाने के लिए मुख्य सड़क पर जा रहे थे, तभी आरोपी टेंपो चालक उनके पास आकर टेंपो में बैठने की बात कही. टेंपो में पहले से आरोपी महिला बैठी थी. टेंपो खुलने पर महिला पीड़ित वृद्ध व्यक्ति के पॉकेट से रुपए निकालने लगी. पता चलने पर पीड़ित जोर जोर से चिल्लाने लगे. तब स्थानीय लोगों ने टेंपो चालक व महिला को पकड़कर मौके पर पहुंची पुलिस के हवाले कर दिया. आवश्यक कानूनी कार्रवाई के बाद दोनों आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेजा जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel