डुमरा. जिले में पंचायत उप चुनाव का मतदान बुधवार को शांतिपूर्ण सम्पन्न हो गया. 11 जुलाई को सुबह 8 बजे से मतगणना प्रारंभ होगी व निर्वाचित प्रतिनिधियों के नामों की घोषणा की जाएगी. इसके साथ ही त्रिस्तरीय पंचायत उप चुनाव की गतिविधियों पर विराम लग जायेगा. बता दें कि कुल 79 रिक्त पदों के लिए मतदान हुआ हैं. इनमें मुखिया, पंचायत समिति सदस्य, जिला परिषद सदस्य, वार्ड सदस्य व पंच समेत अन्य पद शामिल है. बताया गया कि डुमरा प्रखंड के भासर मच्छहा दक्षिणी पंचायत में सरपंच पद के लिए शांतिपूर्ण मतदान संपन्न हुआ.
डीएम व एसपी ने लिया मतदान का जायजा
डीएम रिची पांडेय व एसपी अमित रंजन ने पंचायत उप निर्वाचन को लेकर विभिन्न मतदान केंद्रों का निरीक्षण करते हुए चुनाव का जायजा लेते हुए उपस्थित अधिकारियों व प्रतिनियुक्ति कर्मियों को आवश्यक निर्देश दिया. निरीक्षण के क्रम में डीएम व एसपी ने सोनबरसा प्रखंड के कचौर पंचायत में मतदान केंद्र संख्या 87 एवं 88 (उत्क्रमित मध्य विद्यालय कचौर पूर्वी भाग) एवं मतदान केंद्र संख्या 92 तथा 93 (राजकीय प्राथमिक विद्यालय विंद टोला पश्चिमी भाग) पहुंचे. इस क्रम में उन्होंने मतदाता, रजिस्टर, बूथवार मतदाताओं की संख्या, पुरुष एवं महिला मतदान प्रतिशत को देखा. साथ ही शांतिपूर्ण निर्वाचन को लेकर के सभी पदाधिकारियों को पूरी प्रतिबद्धता के साथ कार्य करने का निर्देश दिया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

