सीतामढ़ी. अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति कल्याण मंत्री जनक राम ने गुरुवार को परिचर्चा भवन में विकास मित्रों के साथ संवाद किया. मौके विधायक मिथिलेश कुमार व अनिल कुमार, डीएम रिची पांडेय व भाजपा जिलाध्यक्ष मनीष गुप्ता समेत अन्य मौजूद थे. संवाद कार्यक्रम के दौरान मंत्री राम ने विभागीय विभागीय योजनाओं की जानकारी देते हुए विकास मित्रों को कहा कि इसके क्रियान्वयन में उनकी अहम भूमिका है. उन योजनाओं के क्रियान्वयन की दिशा में पूरी निष्ठा और प्रतिबद्धता के साथ अपने दायित्वों का निर्वहन करना सुनिश्चित करें, ताकि इसका लाभ समाज के अंतिम पायदान पर बैठे लोगों को मिल सके.
विकास मित्रों का दायित्व
मंत्री ने कहा कि सरकार अनु. जाति/जनजाति वर्ग के कल्याण की दिशा में संकल्पित है. विभिन्न योजनाओं के प्रति लोगों को जागरूक करने का दायित्व विकास मित्रों पर है. ताकि अनुसूचित जाति/जनजाति वर्ग के लोगों का विकास हो सके. कहा कि राज्य सरकार के कार्यक्रम दहेज प्रथा निषेध, बाल विवाह निषेध व मद्य निषेध को धरातल पर लागू करते हुए कुरीतियों को जड़ से उखाड़ फेंकना है. विकास मित्रों के कंधों पर महादलित समुदाय के विकास की जिम्मेवारी है. मंत्री ने एससी/एसटी एक्ट की भी जानकारी दी. उन्होंने डीडब्ल्यूओ को निर्देशित किया कि इसका व्यापक प्रचार-प्रसार कराना सुनिश्चित करें. सावित्री बाई फुले बालिका छात्रावास की मिली स्वीकृति की जानकारी दी. अब जिले के अनु.जाति/जनजाति छात्राओं को निःशुल्क छात्रावास में रहकर उच्च शिक्षा प्राप्त करने का सपना साकार होगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

