डुमरा. सरकार द्वारा युवाओं को रोजगार व नौकरी देने का अभियान सतत एवं प्रभावी रूप से जारी है. इस क्रम में सरकार द्वारा सीतामढ़ी जिले के लिए 17 सहायक उर्दू अनुवादक की नियुक्ति की गयी है. समाहरणालय स्थित विमर्श सभा कक्ष में शनिवार को आयोजित कार्यक्रम में डीएम रिची पांडेय ने सहायक उर्दू अनुवादकों को नियुक्ति पत्र प्रदान किया. इस अवसर पर आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए डीएम ने नवनियुक्त उर्दू अनुवादकों को बधाई देते हुए कहा कि ससमय सरकारी दायित्व व निष्ठापूर्वक अपने कार्यो का निर्वहन करना सुनिश्चित करेंगे. जिला उर्दू भाषा कोषांग के प्रभारी अधिकारी मो शफी अहमद ने बताया है कि जावेद अख्तर, शोदा खातून, मो कलामुद्दीन, आसिफ महमूद, आफरीन निशात, नाजिया अंजुम, मोजाहिदुल इस्लाम, आसिफ नाज, फलक नाज, मो अहमदुर रहमान, मो शकील अख्तर, मो रेहान आलम, मो नसीम, मलका तस्लीम, तौसीफ अहमद, दरखशा परवीन व नूर ऐदा खातून को नियुक्ति पत्र दिया गया. इस मौके पर डीडीसी मनन राम व डीएलएओ विकास कुमार समेत अन्य अधिकारी शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है