सीतामढ़ी. थाने की पुलिस गश्ती टीम ने शनिवार की देर शाम वाहन चेेकिंग के दौरान मारड़ चौक के पास चोरी की बाइक के साथ दो युवक को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार युवक की पहचान पुनौरा थाना क्षेत्र के पुनौरा निवासी स्व राम एकबाल राम के पुत्र मनोरंजन कुमार एवं संतोष राम के पुत्र सौगंध कुमार के रुप में की गयी है. थानाध्यक्ष आलोक कुमार यादव ने बताया कि चेकिंग के दौरान दोनों युवक के पास से बिना नंबर प्लेट के हीरो ग्लैमर बाइक बरामद किया गया है. बाइक के स्वामित्व व कागजात की मांग करने पर असंतोषजनक जवाब दिया. सख्ती से पूछताछ करने पर दोनों ने बाइक चोरी की बात स्वीकार किया. आवश्यक प्रक्रिया के उपरांत गिरफ्तार दोनों युवक को रविवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

