बथनाहा. थाने की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर एसआई आरती कुमारी के नेतृत्व में बथनाहा-लक्ष्मीपुर पथ से पिस्तौल व खाली खोखे के साथ दो बदमाशों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. दोनों को उक्त पथ से दबोचने के बाद तलाशी लेने पर बदमाशों के पास से एक पिस्टल व एक खाली खोखा बरामद किया गया. गिरफ्तार आरोपितों की पहचान थाना क्षेत्र के बथनाहा पश्चिमी वार्ड संखा आठ निवासी नागेंद्र मुखिया के पुत्र सुबोध कुमार व बृजकिशोर मुखिया के पुत्र सुनील कुमार के रूप में की गयी है. एडिशनल एसपी आशीष आनंद ने अपने कार्यालय में प्रेस कांफ्रेंस कर मामले की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि एसआई आरती कुमारी की त्वरित कार्रवाई से संभावित आपराधिक वारदात टल गयी. वहीं, थानाध्यक्ष धनंजय चौधरी ने बताया कि दोनों आरोपितों का आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है. जो कुछ भी सामने आयेगा, उसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

