सुरसंड. सीतामढ़ी से आयी एएलटीएफ की टीम ने गुरुवार की देर शाम स्थानीय बाबा वाल्मीकेश्वर स्थान के समीप स्थित इंडो-नेपाल बॉर्डर से शराब के नशे में हंगामा करते दो व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया. जिनकी पहचान भिट्ठा थाना क्षेत्र के बिसपट्टी लक्ष्मीपुर गांव निवासी जागेश्वर पांडे के पुत्र विजय पांडे व खुशनंदन पांडे के पुत्र टिंकू पांडे के रूप में हुई है. एएलटीएफ प्रभारी पुअनि अरुण कुमार गुप्ता के नेतृत्व में गिरफ्तार दोनों आरोपितों को सुरसंड थाना के हवाले कर दिया गया. थानाध्यक्ष धनंजय कुमार पांडेय ने बताया कि दोनों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. 420 बोतल नेपाली शराब व बाइक जब्त, तस्कर फरार पुपरी. मद्य निषेध विभाग की टीम ने सुरसंड थाना क्षेत्र के बुढा़ पोखर के समीप वाहन चेकिंग के दौरान 420 बोतल नेपाली सौंफी शराब व बाइक जब्त किया है. हालांकि तस्कर गिरफ्त में नहीं आया. इस संबंध में जमादार आनंद कुमार के आवेदन पर मद्य निषेध थाना में अज्ञात तस्कर के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी है. मारपीट में महिला समेत चार व्यक्ति जख्मी पुपरी. थाना क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर विभिन्न कारणों से हुए मारपीट के मामले में दो महिला समेत चार व्यक्ति जख्मी हो गया. जख्मी नारायणपुर निवासी नारायण महतो के पुत्र सिकंदर महतो, जैतपुर निवासी राजकुमार चौधरी के पुत्र चंदन कुमार, रामपुर पचासी निवासी अल्लाउद्दीन की पत्नी लाडली खातून व बछारपुर निवासी सुकेश्वर मुखिया की पत्नी शांति देवी को इलाज के लिए स्थानीय पीएचसी में भर्ती कराया गया . जख्मी ने घटना की शिकायत स्थानीय थाना पुलिस से किया है. स्कूल के समीप से बाइक की चोरी, प्राथमिकी पुपरी. नगर स्थित सरस्वती विद्या मंदिर स्कूल के समीप से अज्ञात चोरों द्वारा एक बाइक की चोरी कर ली गयी है. इस संबंध में बाइक मालिक नानपुर थाना क्षेत्र के भदियन निवासी स्व राम अधार महतो के पुत्र बलन महतो के आवेदन पर स्थानीय थाना में अज्ञात चोरों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है