सीतामढ़ी
. पुलिस केंद्र में आयोजित प्रशिक्षण सत्र के दौरान डीएसपी साइबर आलोक कुमार द्वारा नवनियुक्त सिपाही प्रशिक्षुओं की प्रगति का मूल्यांकन किया गया. इस दौरान चुनाव ड्यूटी एवं वीआइपी सुरक्षा व्यवस्था से प्राप्त महत्वपूर्ण अनुभवों को साझा करते हुए बेहतर समन्वय, सतर्कता और जिम्मेदारियों के निर्वहन पर बल दिया गया. साथ ही, प्रशिक्षुओं की समस्याओं एवं व्यावहारिक चुनौतियों को गंभीरता से सुना गया तथा उनके त्वरित समाधान हेतु आवश्यक निर्देश भी दिए गए. इसके अलावे साइबर अपराध की कार्यप्रणाली, डिजिटल ठगी के नवीनतम तरीकों, सोशल मीडिया दुरुपयोग, ऑनलाइन वित्तीय फ्रॉड तथा त्वरित साइबर जांच के आधुनिक तकनीकी पहलुओं पर विस्तृत जानकारी दी गयी. इसके अलावा एसपी के निर्देश पर डीएसपी साइबर द्वारा डुमरा थाना में साइबर अपराध से संबंधित मामलों की समीक्षा कर संबंधित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए. साथ ही, उपस्थित सभी पदाधिकारियों व कर्मियों को प्रशिक्षित भी किया गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

