रून्नीसैदपुर. गाढ़ा थाना क्षेत्र के मानिक चौक गांव में दहेज को लेकर एक विवाहिता को प्रताड़ित कर घर से निकालने का मामला सामने आया है. इस संबंध में पीड़िता नीतीश कुमार की पत्नी अर्चना चौधरी ने थाना में आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज करायी है. प्राथमिकी में पति नीतीश कुमार, ससुर राजेश कुमार, सास मधु रानी एवं देवर विकास कुमार को आरोपित किया है. विगत 8 मार्च 2019 को हिंदू रीति रिवाज के साथ मायके बसवरिया सीतामढ़ी में संपन्न हुयी थी. शादी में उनके पिता के द्वारा कुल 20 लाख रुपये खर्च किये गये थे. शादी के बाद अर्चना अपने पति के साथ ससुराल चली गयी. वर्तमान में उन्हें दो पुत्री एक चार वर्ष की एवं एक तीन माह की है. उसे पुत्र जन्म नहीं होने के कारण आरोपितों के द्वारा शारीरिक एवं मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जाने लगा. प्रताड़ना से तंग आकर वर्ष 2021 में रून्नीसैदपुर थाना में शिकायत की थी, किंतु उस वक्त उनके ससुराल वाले पंचायत के माध्यम से समझौता कर उन्हें अपने साथ ले गये. 12 मार्च 2025 को उक्त आरोपितों के द्वारा पीड़िता के पिता से 10 लाख रुपये नकद और एक चार चक्का गाड़ी खरीदने की मांग की गयी. पीड़िता के द्वारा इनकार किये जाने पर आरोपितों ने उनके साथ गाली-गलौज किया एवं मारपीट कर उनका सभी सामान छीनकर उन्हे दोनों बच्चों के साथ उसे घर से निकाल दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

