रून्नीसैदपुर(सीतामढ़ी). थाना क्षेत्र के रून्नीसैदपुर मध्य पंचायत के वार्ड संख्या चार, रून्नी गांव निवासी रामाधार पासवान के पुत्र दहाउर पासवान को विगत मंगलवार की शाम बुरी तरह से मारपीट कर जख्मी कर देने एवं इलाज के दौरान उसकी मौत हो जाने का मामला प्रकाश में आया है. घटना के बाबत मिली जानकारी के अनुसार दहाउर पासवान गांव के ही सफीरुल खां के जमीन को किराये पर लेकर उस पर एक झोपड़ी खड़ी कर नीरा व ताड़ी की दुकान चलाते थे. उक्त जमीन पर किराया प्रतिमाह 500 रूपया निर्धारित किया गया था. बताया गया कि दहाउर पासवान भू-स्वामी को नियमित रूप से किराए का भुगतान करता था. वर्तमान माह का किराया की राशि में से उसने 250 रूपया का भुगतान कर दिया था तथा 250 रूपया उनके यहां भू-स्वामी सफीरुल खां का शेष बचा था. मंगलवार को जमीन मालिक सफीरुल खां उक्त 250 रुपया बकाया मांगने के लिये अपने गांव के हीं चंद्रिका पासवान के पुत्र रामबाबू पासवान को उसके यहां भेजा. बताया गया कि रामबाबू सफीरूल खां का ऑटो चालक है. मृतक के परिजनों का आरोप है कि वहां रामबाबू पासवान से दहाउर पासवान की झड़प हो गयी तथा रामबाबू पासवान ने दहाउर पासवान की पिटाई कर दी व उसे जबरन पड़कर जमीन मालिक सफीरुल खान के दरवाजे पर ले गया, जहां सफीरुल खां समेत अन्य ने मिलकर उसकी जमकर पिटाई कर दी. मारपीट से दहाउर पासवान को अंदरूनी चोटें आयी. परिजनों ने आनन फानन में दहाउर पासवान को इलाज के लिये सीएचसी में भर्ती कराया, जहां मंगलवार को उसकी हालत बिगरने लगी. स्थिति नाजुक होते देख चिकित्सकों ने उसे एसकेएमसीएच, मुजफ्फरपुर रेफर कर दिया. मुजफ्फरपुर ले जाने के क्रम में रास्ते में ही उसकी मौत हो गयी. मौत की खबर सुनते ही परिजन आक्रोशित हो गये तथा मृतक दहाउर पासवान के शव को भू-स्वामी सफीरुल खां के दरवाजे पर रखकर हंगामा करने लगे. मामले की जानकारी मिलते ही थानाध्यक्ष मुकेश कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. घटना की सूचना वरीय पदाधिकारी को दी गयी. सूचना मिलने पर सदर एसडीपीओ-1 राम कृष्णा मौके पर पहुंचे तथा आक्रोशित परिजनों को समझा बूझकर शांत कराया. दोषी पाये जाने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करने का आश्वासन दिया. इसके बाद पुलिस ने मृतक के शव को अपने कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिये सीतामढ़ी सदर अस्पताल भेज दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है