शिवहर. जिला व्यवहार न्यायालय में शनिवार को आयोजित होने वाले साल का प्रथम राष्ट्रीय लोक अदालत को लेकर सारी तैयारियां पूरी कर ली गयी है.इस दौरान प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह जिला विधिक सेवा प्राधिकार के अध्यक्ष उदयवंत कुमार के निर्देश पर जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव ललन कुमार रजक ने बताया कि 8 मार्च को आयोजित होने वाले राष्ट्रीय लोक अदालत में सुलह व समझौते के आधार पर मामले के निपटारे के लिए कुल 4 न्याय पीठ का गठन किया गया है.जिसमें कुल 9159 मामले का निष्पादन सुलह व समझौते के आधार पर किया जाएगा.सचिव ने बताया कि 4 न्याय पीठ के गठन में प्रथम बेंच पर एडीजे सह अनन्या विशेष न्यायाधीश उत्पाद अंबिका प्रसाद चौधरी के साथ पैनल अधिवक्ता नंदनी कुमारी, द्वितीय बेंच पर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी महेश शुक्ला के साथ पैनल अधिवक्ता मिथिलेश कुमार, तृतीय बेंच पर एसीजेएम- तृतीय राघवेन्द्र शरण पांडे के साथ पैनल अधिवक्ता अंजनी कुमार, चौथे बेंच पर न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी शांभवी शंकर के साथ पैनल अधिवक्ता मनेन्द्र कुमार द्वारा नि: शुल्क कुल 9159 मामले का निष्पादन सुलह व समझौते के आधार पर किया जाएगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है