रून्नीसैदपुर. बाइक चोरी की तीन घटनाओं की अलग-अलग प्राथमिकी स्थानीय थाना में दर्ज की गयी है. दर्ज एक प्राथमिकी में मुजफ्फरपुर जिला के औराई थाना क्षेत्र के पररी गांव निवासी तेज नारायण सिंह के पुत्र सुमित कुमार ने कहा है कि विगत 24 मई को वे दिन के 11 बजे प्रखंड मुख्यालय के हाॅस्पिटल रोड में अवस्थित अपने डेरा के बाहर अपनी बाइक (बीआर 06 एजेड 7363) खड़ा कर वे अपने डेरा के अंदर गये. कुछ देर बाद बाहर आने पर बाइक पाया. दूसरी प्राथमिकी में नानपुर थाना क्षेत्र के डोरपुर गांव निवासी नीरज पासवान ने कहा है कि वे सैदपुर घाट पर अवस्थित अपने ससुराल राम सकल पासवान के यहां आए थे. विगत 22 मई की रात्रि में बाइक (बीआर 07 एइ 7191) को लॉक कर वे और ससुराल के सभी लोग रूम में सोने चले गये. सुबह बाइक गायब पाया. तीसरी प्राथमिकी में खरपट्टी गांव निवासी शिवजी चौधरी के पुत्र चंदन कुमार ने बताया है कि विगत 22 मई को वे अपने मित्र धगजरी गांव निवासी शत्रुघ्न ठाकुर के पुत्र दिलीप कुमार से उनकी ग्लैमर बाइक मांग कर रात्रि में सैदपुर घाट पर लगे महावीरी झंडा का मेला देखने गये थे. वहीं से किसी अज्ञात चोरों के द्वारा उनकी बाइक चोरी कर ली गयी है. भासेपुर गांव से मोटरसाइकिल की चोरी, प्राथमिकी बाजपट्टी. थाना क्षेत्र के भासेपुर गांव निवासी अमरेश सिंह ने अपनी स्प्लेंडर मोटरसाइकिल की चोरी को लेकर स्थानीय थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. घटना 22 मई के रात्रि की है. बताया है कि वह मोटरसाइकिल को अपने दरवाजे पर लॉक करके लगाकर सोने के लिए गया. सुबह पांच बजे उठकर देखा तो उसकी मोटरसाइकिल वहां नहीं थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है