डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
लेटेस्ट वीडियो
मारपीट के विरोध में कर्मियों ने किया धरना-प्रदर्शन

आवास सहायक विजय पासवान के साथ मारपीट कर जख्मी करने के विरोध में सोमवार को प्रखंड कार्यालय पर प्रखंड व अंचल कर्मियों ने धरना देकर दोषियों के विरुद्ध त्वरित व कड़ी कार्रवाई करने की मांग की.

ऑडियो सुनें
By VINAY PANDEY
By VINAY PANDEY
पुपरी. आवास सहायक विजय पासवान के साथ मारपीट कर जख्मी करने के विरोध में सोमवार को प्रखंड कार्यालय पर प्रखंड व अंचल कर्मियों ने धरना देकर दोषियों के विरुद्ध त्वरित व कड़ी कार्रवाई करने की मांग की. पिड़ित आवास सहायक विजय पासवान ने कहा कि सर्वे को लेकर आवापुर उत्तरी पंचायत के पंसस पुत्र वकरुल्लाह नूरी व अमउल्ला वकसी द्वारा उसके साथ मारपीट किया गया, पर अब तक उस पर किसी प्रकार की कानूनी कार्रवाई नहीं की गई है. इससे कर्मियों में भय व आक्रोश व्याप्त है. अगर ऐसे लोगों पर कड़ी कार्रवाई नहीं की गई तो कर्मी क्षेत्र में कार्य कैसे कर पाएंगे. ऐसे में दोषियों के विरुद्ध यथाशीघ्र प्राथमिकी दर्ज कर कड़ी करवाई होनी चाहिए. मौके पर पर्यवेक्षे रजाउला खान, मनीष कुमार, संजय पूर्वे, विकास कुमार, पूजा कुमारी, इनामूल हक, दयावीर पासवान समेत दर्जनों प्रखंड व अंचल के कर्मी शामिल मौजूद थे. इस बाबत बीडीओ सुगंध सौरभ ने कहा कि मामले को लेकर प्रखंड प्रमुख के साथ बैठक की गई, जिसमें आवास सहायक के साथ घटी घटना की तीव्र निंदा की गई है. बैठक में आपसी सामंजस्य स्थापित कर कार्य करने की बात कही गई. यदि आगे किसी कर्मी के साथ किसी तरह की अप्रिय घटना घटती है तो कडी कार्रवाई की जाएगी.
- Tags
- Breaking News
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए