सीतामढ़ी. मां सीता के भव्य मंदिर निर्माण को लेकर आयोजित भूमि-पूजन कार्यक्रम के बाद श्रद्धालु समागम को संबोधित करते हुए केंद्रीय कपड़ा मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि आज बुरी नजर वालों के घर खाना नहीं बना होगा. हिंदुओं के साथ बड़ी साजिश हुई. हमारे ही कुछ लोगों ने एक पक्ष को रखा. सनातन सर्वे भवंतु सुखिन: की बात करता है, लेकिन कृष्ण सुदर्शन चक्र और श्रीराम धनुषधारी हैं. विश्वामित्र श्री राम को अपने साथ राक्षसों के विध्वंस के लिये ले गये थे. हम मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम की भी पूजा करते हैं, तो धनुषधारी श्री राम की भी पूजा करते हैं. मां काली मुंड की माला पहनी हुई हैं. हम चींटी को भी आंटा देते हैं, लेकिन अब ओम शांति की जगह ओम क्रांति का वक्त आ गया है. अब कोई मां का लाल सीतामढ़ी में दंगा नहीं कर पायेगा. इसके लिये एकजुट होना होगा — सीता मंदिर से संपूर्ण मिथिलांचल का बढ़ेगा गौरव : नित्यानंद राय केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय ने कहा कि मां सीता के भव्य मंदिर एवं मंदिर परिसर के समग्र विकास के लिये पुनौरा धाम को एक हजार करोड़ रुपये की राशि देने के लिये मुख्यमंत्री नीतीश कुमार व उनकी पूरी कैबिनेट को मिथिलांचल की ओर से बधाई देते हैं. मां सीता के भव्य मंदिर बनने के बाद यहां देश-दुनिया के पर्यटक आयेंगे. इससे संपूर्ण सीतामढ़ी एवं मिथिलांचल का विकास होगा और गौरव बढ़ेगा. — बिहार का मुख्य पर्यटन केंद्र बनेगा पुनौरा धाम : संजय झा जदयू के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा ने कहा कि तिरुपति, रामेश्वरम, अयोध्या, काशी, उज्जैन इत्यादि बड़े धार्मिक स्थलों की तरह पुनौरा धाम विश्व में चमकेगा. तीन साल में मां सीता का भव्य मंदिर बनकर तैयार हो जायेगा. पुनौरा धाम बिहार का मुख्य धार्मिक पर्यटन केंद्र बनकर उभरेगा. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार व केंद्र सरकार ने महिला शक्ति के लिये जितना काम किया है, उसे हजारों साल तक याद रखा जायेगा. — बिहार के विकास के बिना देश का विकास संभव नहीं : विजय कुमार सिन्हा डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि जानकी में राम हैं, राम में हैं जानकी. मोदी जी का मानना है कि विरासत भी और आस्था भी. पुनौरा में रेलवे स्टेशन की मांग की गयी है, जिस पर रेलमंत्री जरूर फैसला लेंगे. 4553 करोड़ की लागत से 256 किमी रेल दोहरीकण परियोजनाओं को मंजूरी मिली है. पांच वर्ष में परियोजना पूरी कर ली जायेगी. प्रधानमंत्री जी कहते हैं कि जबतक बिहार का विकास नहीं होगा, तबतक देश का विकास संभव नहीं है, क्योंकि बिहार शक्ति की भूमि है और शक्ति के बिना कुछ भी नहीं हो सकता है. — अयोध्या की तरह अंतरराष्ट्रीय स्थान बनेगा पुनौरा धाम : राधामोहन सिंह पूर्व केंद्रीय मंत्री व सांसद राधामोहन सिंह ने कहा कि राम-जानकी एक्सप्रेस मार्ग का काम शुरू हो गया है, जो अयोध्या को सीतामढ़ी से जोड़ेगा. रक्सौल, हल्दिया मार्ग भी इसमें सहायक होगा. मोदी जी के नेतृत्व में देश आगे बढ़ रहा है. अयोध्या की तरह पुनौरा धाम सीतामढ़ी अंतरराष्ट्रीय स्थान बनेगा, जहां देश-दुनियां के लोग आयेंगे और इससे सीतामढ़ी की समृद्धि और वैभव बढ़ेगा. — इस ऐतिहासिक क्षण को युगों-युगों तक याद रखेगा सीतामढ़ी : देवेश चंद्र ठाकुर सांसद देवेश चंद्र ठाकुर ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह एवं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का आभार प्रकट करते हुए कहा कि इस ऐतिहासिक क्षण को सीतामढ़ी के लोग युगों-युगों तक याद रखेंगे. सीतामढ़ी के विकास की रफ्तार पकड़ चुकी है. लोकसभा चुनाव 2024 के दौरान किया गया वादा पूरा हो रहा है. रीगा चीनी मिल चालू हुआ. मां जानकी मंदिर का भव्य मंदिर निर्माण का भूमि पूजन हुआ. सीतामढ़ी से मुजफ्फरपुर-सोनबरसा एनएच-77 में परिवर्तित होने जा रहा है. सांसद ने जिलेवासियों की तरफ से प्रधानमंत्री, गृहमंत्री व मुख्यमंत्री के प्रति आभार प्रकट किया. कार्यक्रम को विधानसभा उपाध्यक्ष नरेंद्र नारायण यादव, पूर्व मंत्री रामसूरत राय, नगर विधायक डॉ मिथिलेश कुमार, बथनाहा विधायक अनिल कुमार राम व अन्य ने भी संबोधित किया. — लोक अभियोजक ने हैलीपैड पर गृहमंत्री का किया स्वागत लोक अभियोजक विमल शुक्ला ने हेलीपैड पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह एवं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को बुके देकर स्वागत किया. वहीं, सीतामढ़ी में मां जानकी के भव्य मंदिर निर्माण की आधारशिला भूमि पूजन जैसे ऐतिहासिक क्षण के लिये केंद्रीय गृह मंत्री एवं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का आभार प्रकट किया. कहा कि आने वाले दिनों में मां सीता की धरती का अयोध्या के तर्ज पर विकास होगा. एयरपोर्ट बनेंगे. 500 एकड़ जमीन के अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

