सीतामढ़ी. सांसद देवेश चंद्र ठाकुर ने अपने डुमरा स्थित आवास पर पत्रकारों को संबोधित करते हुए बताया है कि मां जानकी के भव्य मंदिर की आधारशिला 8 अगस्त को केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह रखेंगे. मौके पर मुख्य अतिथि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मौजूद रहेंगे. वहीं दर्जनों से अधिक मंत्री एवं बिहार के दर्जनों सांसद मौजूद रहेंगे. बताया है कि मां सीता के भव्य मंदिर निर्माण के साथ ही सीतामढ़ी की तस्वीर बदल जाएगी. सीतामढ़ी विश्व के मानचित्र पर अपना स्थान लेने जा रहा है. यहां विदेश से भी पर्यटक आएंगे. सांसद ने जनकपुर एवं अयोध्या वासियों से इस ऐतिहासिक कार्यक्रम में हिस्सा लेने का आग्रह किया. कहा कि, उन्हें किसी प्रकार की दिक्कत हो तो मेरे मोबाइल नंबर 98679 9679 पर कॉल कर सकते हैं. उनकी सुविधा का पूरा ख्याल रखा जायेगा. आने वाले आगंतुकों को किसी प्रकार की कोई दिक्कत नहीं होने दी जाएगी. उनके भोजन व आवास की व्यवस्था हम करेंगे. सांसद ने कहा कि इस ऐतिहासिक क्षण का गवाह सभी सीतामढ़ी वासियों को बनना चाहिए. सभी लोगों से सहयोग अपेक्षित है. श्री ठाकुर ने कहा कि सीतामढ़ी के विकास की रफ्तार शुरू हो चुकी है. सीतामढ़ी का एनएच 77 फोर लेने में परिवर्तित होने जा रही है. सीतामढ़ी को अलग से अमृत भारत ट्रेन की सौगात मिली है. मां सीता के मंदिर निर्माण के बाद केंद्र एवं राज्य सरकार के सहयोग से एयरपोर्ट की भी सुविधा मिलेगी.
–बैठक में प्रदेश अध्यक्ष व मंत्री का स्वागत
इससे पूर्व कार्यक्रम को ऐतिहासिक बनाने के लिए सांसद देवेश चंद्र ठाकुर के संसदीय निवास स्थान डुमरा सेवा सदन में एनडीए गठबंधन के जिले के सभी प्रखंडों से एनडीए गठबंधन के साथियों की बैठक जिला जदयू के अध्यक्ष सत्येंद्र कुशवाहा की अध्यक्षता में बैठक हुई. इस दौरान वहां पहुंचे भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल व मंत्री राजू सिंह का स्वागत श्री ठाकुर ने बुके एवं चादर देकर किया. बैठक में उपस्थित लोक अभियोजक विमल शुक्ला ने प्रखंडों के प्रभारी को सांसद द्वारा उपलब्ध कराये गये वाहन से लोगों को लेकर 10:00 बजे तक सभा स्थल पर अपना स्थान ग्रहण कर लेने का आग्रह किया. मौके पर जिलाध्यक्ष मनीष कुमार, रोहित चंद्रा, ठाकुर धर्मेंद्र सिंह, सुजीत सिंह, विशाल कुमार व सुजीत झा सहित एनडीए के कई नेता मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

