रीगा. स्थानीय किसान भवन में रीगा चीनी मिल मजदूर सभा के अध्यक्ष रामबाबू राय की अध्यक्षता में मिल के श्रमिकों की आपात बैठक हुई. अध्यक्ष रामबाबू राय ने बताया कि मजदूरों का पिछला बकाया एवं ग्रेच्युटी का भुगतान अब तक लंबित है. पूर्व में चीनी मिल में पांच से 600 मजदूर काम करते थे, पर वर्तमान प्रबंधन द्वारा सभी योग्य श्रमिकों को हटाकर मात्र 30 पुराने श्रमिकों से काम लिया जा रहा है. बाकी श्रमिक बाहर से लाया गया है. यहां के श्रमिकों का चीनी मिल पर पीएफ, रिटेनिंग व बोनस आदि का करीब 22 करोड़ रुपए से भी अधिक बकाया है. वर्तमान समय में प्रबंधन एवं सरकार श्रमिकों के हित में बकाये राशि का भुगतान कराए अन्यथा हम सभी आंदोलन करने को बाध्य होंगे. मौके पर महामंत्री अशोक कुमार सिंह, उपाध्यक्ष अरुण कुमार, मंत्री संजीव कुमार सिंह, कोषाध्यक्ष कृष्ण कुमार पूर्वे, गौतम श्याम, नागेंद्र राउत, अजय ठाकुर, अवधेश पासवान व हरि किशोर राय आदि ने भी अपने-अपने विचार व्यक्त किये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

