सीतामढ़ी. डुमरा थाना क्षेत्र के विश्वनाथपुर वार्ड नंबर 43 निवासी फल विक्रेता संतोष कुमार की पत्नी अनिता कुमारी के साथ पति की अनुपस्थिति में डुमरा थाने में तैनात दारोगा मनीष कुमार एवं चौकीदार संतोष कुमार के द्वारा दुर्व्यवहार करते हुए थप्पड़ जड़ने का आरोप लगाया गया है. इस मामले में पीड़िता ने एसपी से मिलकर आवेदन के माध्यम से शिकायत कर जांच कर कार्रवाई की गुहार लगायी है. बताया है कि जब मैं घर पर अकेली थी, तो दारोगा मनीष कुमार आए और मेरे साथ मारपीट की. जब मैं अचेत हो गयी तो दारोगा वहां से चले गए. जब इसकी शिकायत की तो पति संतोष कुमार को थाना के हाजत में बंद कर उनके साथ मारपीट की. उधर, एसपी अमित रंजन ने बताया है कि पीड़िता द्वारा आवेदन दिया गया है. आवेदन की जांच करवाई जा रही है. जांचोपरांत दोषी पाए जाने पर संबंधित दारोगा और चौकीदार के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. मालूम हो कि आरोपित दारोगा मनीष कुमार इससे पूर्व सोनबरसा थानाध्यक्ष रहते सुर्खियों में आये थे. आरोप है कि रातो रात शराब के साथ पकड़ी गई नयी स्कॉर्पियो को सुबह होते-होते बदल कर कवाड़ से लाए गए पुराने स्कॉर्पियो में शराब लाद दिया था. इस मामले में दारोगा को तत्कालीन एसपी मनोज कुमार तिवारी ने सस्पेंड कर दिया था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है