सोनबरसा. थाना क्षेत्र के फरछहियां गांव में एक शादी शुदा युवक ने फांसी लगाकर जीवन लीला समाप्त कर ली. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सीतामढ़ी सदर अस्पताल भेज दिया है. जानकारी के अनुसार, थाना क्षेत्र की फरछहियां गांव वार्ड नंबर 10 निवासी देवनारायण महतो के पुत्र विनय कुमार ने शनिवार को रस्सी का फंदा बनाकर फांसी लगा लिया. बताया जाता है कि विनय मानसिक रुप से बीमार था. पत्नी अपने दोनों बच्चों के साथ मायके चली गयी थी. मृतक अपने माता-पिता से अलग रहता था. वह ई रिक्शा चलाता था. सुबह 9.00 बजे के करीब ई रिक्शा चलाकर घर लौटा था. 11.00 बजे तक खाने नहीं आने पर मृतक की मां बुलाने गयी जहां घर का दरवाजा अंदर से बंद मिला. आवाज देने के बाद दरवाजा नहीं खोलने पर खिड़की से अंदर झांकने पर रस्सी से झूलता अपने पुत्र को देख जोर से रोने लगी. शोर सुनकर आसपास के लोग पहुंच गये. सूचना मिलने पर थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार दल बल के साथ पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया. मृतक के पिता के बयान पर यूडी केस दर्ज किया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

