सीतामढ़ी. भाजपा के डुमरा ग्रामीण पूर्वी मंडल के अध्यक्ष नवीन कुशवाहा की अध्यक्षता में रविवार को जिला कार्यालय में मंडल कार्यसमिति की बैठक हुई. बैठक में ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के लिए प्रधानमंत्री एवं देश की सेना के प्रति धन्यवाद प्रस्ताव उपाध्यक्ष निखिल मिश्रा ने रखा. वहीं, बूथ सशक्तिकरण विषय को महामंत्री रणधीर पांडेय व सोशल मीडिया की भूमिका विषय को महामंत्री विजय साह ने रखा. जातिगत जनगणना कराने के फैसले को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति आभार प्रकट किया गया. इसकी प्रस्तावना अनुसूचित जाति मोर्चा के अध्यक्ष राजू पासवान ने रखी. जिलाध्यक्ष मनीष कुमार गुप्ता ने कहा कि नरेंद्र मोदी की सरकार में देश सुरक्षित हाथों में है. कहा कि जिले में भाजपा के संगठन के दृष्टिकोण से 39 मंडल हैं, जिनमें डुमरा ग्रामीण पूर्वी के अध्यक्ष नवीन कुशवाहा के नेतृत्व में सर्वप्रथम मंडल ने सभी के सभी 82 बूथों पर बूथ कमेटी बनाने में सफलता हासिल की है. जिलाध्यक्ष ने मंडल अध्यक्ष कुशवाहा को अंगवस्त्र से सम्मानित किया. विस प्रभारी व जिला उपाध्यक्ष दीपलाल बघेला ने धन्यवाद ज्ञापित किया. बैठक में मंडल प्रभारी ज्ञानेंद्र कुमार, मुख्यालय प्रभारी रामनरेश पांडेय, जिला कार्य समिति सदस्य विश्वनाथ सिंह, रामप्रवेश साह, जिला उपाध्यक्ष शशि शेखर सिंह, निखिल मिश्रा, छोटन कुशवाहा, विजय साह, रणधीर पांडेय, अमरनाथ शर्मा, संजय पांडेय, राजू पासवान व रमन कुमार समेत बड़ी संख्या में पार्टी नेता व कार्यकर्ता मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है