सीतामढ़ी. सीतामढ़ी जंक्शन से कुछ दूरी पर मेहसौल गुमटी संख्या 56ए/3टी लाइन संख्या चार के पास गुरुवार की सुबह सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) 51वीं बटालियन के जवान का शव बरामद किया गया है. जवान का शव मिलने की खबर से इलाके में सनसनी फैल गयी. मृतक की पहचान दतात्रेय पांडुरंग रेडे (41) के रूप में की गयी है. वह महाराष्ट्र के अहमदनगर जिले के नागापुर थाना क्षेत्र के नागापुर एमआइडीसी का रहने वाला था. सूचना मिलने पर रेल थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर किंग कुंदन के अलावा एसएसबी अधिकारी व जवान ने घटनास्थल पर पहुंचकर छानबीन की. फिलहाल मौत के कारणों का पता नहीं चल सका है. जानकारी के अनुसार, एसएसबी का उक्त जवान बीते पांच मार्च 2025 को छुट्टी लेकर अपने घर के लिए निकला था. घर नहीं पहुंचा. स्थानीय लोगों ने बताया कि पिछले दो दिन से इसे यहीं देखा जा रहा था. लोगों ने मानसिक रूप से विक्षिप्त समझकर छोड़ दिया था. मृत अवस्था में पाये जाने पर सभी के होश उड़ गए. उसी रास्ते से गुजर रहे मृत जवान के साथी ने उसकी पहचान की. पंचनामा तैयार करने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. दरअसल, घटनास्थल से एक किलोमीटर की दूरी पर एसएसबी 51वीं बटालियन का कैंप है. घटनास्थल पर पहुंचे जीआरपी पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. रेल थानाध्यक्ष ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के कारण का पता चल पायेगा. बताया जा रहा है कि मृतक की पत्नी ने गुरुवार को फोन कर एसएसबी कैंप में जानकारी दी कि उसके पति ने फोन किया कि हम कहीं गिरे पड़े हुए हैं, फोन नहीं लग रहा था, जिसकी सूचना पर एसएसबी के लोग भी उसे तलाश कर रहे थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

