रून्नीसैदपुर. थाना क्षेत्र के खड़का पंचायत के इब्राहिमपुर गांव के समीप एक मक्का के खेत से एक युवक का शव बरामद किया गया है. मृतक की पहचान इब्राहिमपुर गांव निवासी बंगाली बैठा के करीब 40 वर्षीय पुत्र रामनाथ बैठा के रूप में की गयी है. जानकारी के अनुसार, बुधवार के दोपहर खोजबीन के क्रम में मृतक के परिजनों ने मक्का के खेत में घास फूस से ढ़का हुआ शव देखा. ग्रामीणों को इसकी जानकारी मिली. लोगों की भीड़ जमा हो गयी. किसी ने इसकी जानकारी स्थानीय थाना को दी. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची तथा मृतक के शव को अपने कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए सीतामढ़ी सदर अस्पताल भेजा. मृतक के परिजनों के अनुसार, रामनाथ बैठा मंगलवार की रात्रि को खाना खाकर अपने परवल के खेत की रखवाली करने खलिहान पर आ गये. बुधवार की सुबह जब उनका कोई पता नहीं चल सका तो परिजनों ने उनकी खोजबीन शुरू कर दी. इसी बीच गांव के समीप एक मक्का के खेत में घास फूस से ढका खून से लथपथ शव बरामद हुआ. परिजनों का आरोप है कि मंगलवार की शाम रामनाथ बैठा की किसी बात को लेकर गांव के ही शीतल राय नामक एक ग्रामीण से विवाद हुआ था. विवाद के दौरान शीतल राय ने रामनाथ बैठा को जान से मारने की धमकी दी थी. परिजन शीतल राय के उपर ही रामनाथ बैठा की हत्या कर देने का आरोप लगा रहे हैं. हालांकि घटना के बाबत परिजनों की ओर से स्थानीय थाना में समाचार लिखे तक कोई लिखित आवेदन नहीं दिया गया है. थानाध्यक्ष मुकेश कुमार ने बताया कि आवेदन मिलने पर प्राथमिकी दर्ज कर अग्रेतर कार्यवायी की जाएगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है