9.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

भूमि पूजन के बाद पुनौरा धाम की रौनक और बढ़ी

जानकी जन्मभूमि, पुनौरा धाम की प्रसिद्धि तो वैसे पिछले करीब डेढ़ दशक से धीरे-धीरे काफी बढ़ी है.

सीतामढ़ी. जानकी जन्मभूमि, पुनौरा धाम की प्रसिद्धि तो वैसे पिछले करीब डेढ़ दशक से धीरे-धीरे काफी बढ़ी है, लेकिन बीते आठ अगस्त को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के हाथों मां सीता के भव्य मंदिर निर्माण को लेकर किये गये भूमि-पूजन एवं शिलान्यास के बाद से पुनौरा धाम की ख्याति और अधिक बढ़ गयी है. यही कारण है कि पूर्व की तुलना में पुनौरा धाम की रौनक और बढ़ गयी है. सुबह से देर शाम तक पूरा मंदिर परिसर श्रद्धालुओं से गुलजार दिख रहा है. सोमवार को भी पूरा मंदिर परिसर सुबह से शाम तक गुलजार रहा. जानकी मंदिर से लेकर सीता कुंड व मंदिर परिसर का तमाम एरिया श्रद्धालुओं से गुलजार दिखा. मंदिर के बाहर पार्किंग में कई प्रदेशों से आयी कई पर्यटन बसें खड़ी दिखीं. दोपहर को मंदिर का पट बंद था, लेकिन मंदिर पट के बाहर बड़ी संख्या में महिला एवं पुरुष श्रद्धालु मंदिर के पट खुलने व दर्शन करने के इंतजार में कतारबद्ध होकर भक्ति भाव के साथ जय सियाराम जय जय सियाराम का गायन करते दिखे. श्रद्धालु वहां तबतक डटे दिखे, जबतक मंदिर का पट नहीं खुल गया. मंदिर का पट खुलते ही मंदिर का गर्भ-गृह वाला परिसर श्रद्धालुओं से खचाखच भर गया. फिर लोगों ने दर्शन-पूजन कर चढ़ावा चढ़ाया, चरणामृत व प्रसाद लिये. मंदिर द्वार पर सेल्फी लेने की होड़ मची दिखी. पुनौरा धाम मंदिर के महंत कौशल किशोर दास के मुख्य शिष्य रामकुमार दास ने बताया कि ऐतिहासिक भूमि-पूजन कार्यक्रम के बाद मंदिर व मंदिर परिसर की रौनक और बढ़ गयी है. उम्मीद है कि आने वाले दिनों में पुनौरा धाम मंदिर का दर्शन करने देश-विदेश से बड़ी संख्या में लोग आयेंगे. इससे स्थानीय स्तर पर रोजगार को बढ़ावा मिलेगा. पर्यटकों के आने से आने वाले समय में पूरे शहर की रौनक बढ़ने वाली है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel