मेजरगंज. नवगठित प्रखंडस्तरीय बीस सूत्री कार्यान्वयन समिति की पहली बैठक शुक्रवार को स्थानीय कार्यालय के सभागार में संपन्न हुई, जिसमें सदस्यों ने प्रखंड के बुनियादी समस्याओं की ओर अधिकारियों का ध्यान आकृष्ट कराया. अध्यक्षता कमेटी के अध्यक्ष अजय कुमार सिंह ने किया. कहा कि सभी योजनाओं का लाभ आम लोगों तक पहुंचाने सामूहिक प्रयास करना होगा. मुख्यालय बाजार से डुमरी गांव तक बिजली पोलिंग के शेष कार्यों को पूरा करने, सोनौल महोदय पावर सब स्टेशन से कृषि फीडर को चालू करने एवं कृषि सलाहकार का स्थानांतरण अन्य पंचायत में करने पर बल दिया गया. साथ हीं विकास कार्यों की निष्पक्ष निगरानी का निर्णय लिया गया. संबंधित अधिकारियों ने नल- जल योजना, मनरेगा, बाल विकास परियोजना व अंचल राजस्व समेत अन्य कल्याणकारी योजनाओं पर विस्तार पूर्वक चर्चा हुई एवं कमियों दूर करने का आवश्यक निर्देश दिया गया. खाद आपूर्ति विभाग से अधिकारी के शामिल नहीं होने पर स्पष्टीकरण पूछा गया. बैठक में बीडीओ सह प्रभारी बीईओ चंदन कुमार, सीओ आशुतोष कुमार श्रीवास्तव, प्रमुख प्रतिनिधि चंदन प्रताप सिंह, मनरेगा पीओ प्रेम प्रशांत, बीपीआरओ विशाल राव, डॉ अनिल कुमार तिवारी, एएसआई देवेंद्र कुमार, जेई जितेंद्र कुमार, बैंक अधिकारी कमेटी के सदस्य रविंद्र प्रसाद, संजीव सिंह, प्रमोद कुमार, छोटेलाल पटेल व नवल किशोर सिंह समेत अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

