— डुमरा प्रखंड के पकटोला स्थित बटालियन मुख्यालय में कार्यक्रम का आयोजन
सीतामढ़ी
. इंडो-नेपाल बॉर्डर पर तैनात सशस्त्र सीमा बल(एसएसबी) 20वीं बटालियन ने अपना 23वां स्थापना दिवस मनाया. इस अवसर पर डुमरा प्रखंड के पकटोला स्थित बटालियन मुख्यालय में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. मुख्य अतिथि के रुप में डीएम रिची पांडेय शामिल हुए. कमांडेंट गिरीश चंद्र पांडेय ने स्मृति चिन्ह भेंट कर डीएम का स्वागत किया. जवानों के परिवारों के लिए जलेबी रेस, चम्मच रेस, म्यूज़िकल चेयर जैसी मनोरंजक प्रतियोगिताएं आयोजित की गयीं, जबकि बिहार पुलिस के नव प्रशिक्षुओं एवं जवानों ने आकर्षक सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं. मुख्य अतिथि ने फूड व गेम स्टॉल का उद्घाटन किया, जहां सभी ने स्वादिष्ट व्यंजनों व खेलों का आनंद लिया. स्थापना दिवस के मौके पर कमांडेंट श्री पांडेय ने अधिकारियों, जवानों व उनके परिवार जनों को शुभकामनाएं दी. इस कार्यक्रम में एसएसबी 51वीं बटालियन के कमांडेंट संजीव कुमार सिंह समेत अन्य कई अधिकारी व बलकर्मी मौजूद रहे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

