सीतामढ़ी. बुधवार को जिले के आसमान में बादलों के जमावड़े व रुक-रुककर हवा चलने से पिछले कई दिनों से उमस भरी गर्मी झेल रहे जिलेवासियों को गर्मी से थोड़ी राहत मिली. हालांकि, जिले के पुपरी अनुमंडल क्षेत्र के कई इलाकों समेत जिले के कुछ अन्य इलाकों में भी कहीं छिटपुट बारिश हुई, तो कहीं बूंदाबांदी हुई. अधिकांश समय आसमान में बादल छाये रहे. कभी-कभी बादलों के छिटपुट होने के कारण बीच-बीच में धूप भी निकलती रही. जिला कृषि विज्ञान केंद्र के वरीय वैज्ञानिक डॉ राम ईश्वर प्रसाद ने बताया कि जिले के कई इलाकों में बुधवार को छिटपुट बारिश हुई है. रात को करीब 10 किमी प्रति घंटे की गति से तेज हवा चल सकती है. अलग-अलग कुछ इलाकों में छिटपुट बारिश या बुंदाबांदी भी हो सकती है. गुरुवार को भी दिन भर आसमान में बादल छाये रहने व अलग-अलग इलाकों में छिटपुट बारिश की संभावना है. शुक्रवार से मौसम साफ रहने का अनुमान है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

