सीतामढ़ी. समस्तीपुर मंडल रेलवे ने यात्रियों की अत्यधिक भीड़ को देखते हुए वन-वे अनारक्षित स्पेशल ट्रेन का परिचालन शुरू करने को लेकर एक पत्र जारी किया गया. जिसमें दो अप्रैल 2025 को गाड़ी संख्या 05581 दरभंगा-आनंद विहार वन-वे स्पेशल ट्रेन दरभंगा से 18.30 बजे खुलकर सीतामढ़ी, रक्सौल नरकटियागंज, गोरखपुर के रास्ते अगले दिन 18.00 बजे आनंद विहार पहुंचेगी. इस स्पेशल में साधारण श्रेणी के 19 कोच होंगे. ट्रेन की परिचालन से दिल्ली जाने वाले वैसे लोगों को काफी फायदा होगा जो किसी कारण वश आरक्षित टिकट नहीं कटा पाये हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है