सोनबरसा. एएलटीएफ की टीम ने गुप्त सूचना पर मंगलवार की दोपहर घुरघुरा गांव के पास चेकिंग के दौरान 90 बोतल नेपाली सौंफी शराब के साथ बाइक सवार तस्कर को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार तस्कर की पहचान भुतही थाना क्षेत्र के जानकी नगर गांव निवासी राजकिशोर महतो के पुत्र रविशंकर कुमार के रुप में की गयी है. एएलटीएफ प्रभारी पुअनि विजय शंकर सिंह ने बताया कि तस्करी में प्रयुक्त हीरो ग्लैमर बाइक(बीआर 30के 5053) जब्त कर लिया गया है. बिहार मद्य निषेध व उत्पाद अधिनियम की धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तार तस्कर को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

