मेजरगंज. सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) 20 वीं बटालियन के जवानों ने शुक्रवार की रात इंडो-नेपाल बॉर्डर पिलर संख्या 332/20 के समीप से 1.900 किलोग्राम गांजा के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार तस्कर की पहचान कन्हौली थाना क्षेत्र के मुरहा वार्ड नंबर दो निवासी सफीक भट्ट के पुत्र अबलैश भट्ट के रूप में की गयी है. इसकी जानकारी देते हुए कैंप इंचार्ज इंस्पेक्टर वरुण कुमार ने बताया कि माधोपुर कैंप अंतर्गत मुरहा बीओपी के उप निरीक्षक भूपराम के नेतृत्व में जवानों ने नाका ड्यूटी के दौरान एक अज्ञात व्यक्ति को नेपाल से भारतीय सीमा में प्रवेश करते देखा. उसे रोककर तलाशी लेने पर प्लास्टिक के थैले में गांजा बरामद किया गया. गांजा व गिरफ्तार तस्कर को अग्रेतर कार्रवाई के लिए कन्हौली थाना को सुपुर्द किया गया. प्राथमिकी के बाद शनिवार को उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

