10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सीतामढ़ी-दिल्ली अमृत भारत एक्सप्रेस का शुभारंभ आज

सीतामढ़ी-दिल्ली अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन का शुक्रवार को शुभारंभ किया जायेगा. केंद्रीय गृह सह सहकारिता मंत्री अमित शाह पुनौराधाम से अत्याधुनिक एवं विश्वस्तरीय सुविधाओं से युक्त उक्त ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे.

सीतामढ़ी. सीतामढ़ी-दिल्ली अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन का शुक्रवार को शुभारंभ किया जायेगा. केंद्रीय गृह सह सहकारिता मंत्री अमित शाह पुनौराधाम से अत्याधुनिक एवं विश्वस्तरीय सुविधाओं से युक्त उक्त ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे. समस्तीपुर रेल मंडल के मंडल वाणिज्य प्रबंधक आरके श्रीवास्तव ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर इसकी जानकारी दी है. इस अवसर पर स्थानीय स्तर पर भी कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है. अपराह्न एक बजे सीतामढ़ी स्टेशन पर तथा दो बजे बैरगनिया स्टेशन पर कार्यक्रम आयोजित किया गया है. उक्त कार्यक्रम में स्थानीय सांसद, विधायक एवं अन्य गणमान्य अतिथियों के अलावा रेलवे के अधिकारी गण मौजूद रहेंगे. उधर, कार्यक्रम को लेकर डीआरएम समेत रेलवे के बड़े अधिकारी पुनौरा धाम पहुंचकर स्थानीय अधिकारियों से बातचीत किया. मालूम हो कि सीतामढ़ी-दिल्ली अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन(05599) सप्ताह में एक दिन चलेगी. दिन के 2.30 बजे सीतामढ़ी जंक्शन से खुलकर बैरगनिया, रक्सौल, नरकटियागंज, बगहा, सिसवा बाजार, कप्तानगंज, गोरखपुर, बस्ती, गोंडा, लखनऊ, कानपुर सेंट्रल, टुुंडला एवं गाजियाबाद रूकते हुए अगले दिन दो बजे दिल्ली पहुंचेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel